रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी से लोन देने का झांसा देकर 7.68 लाख की ठगी। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बेतिया। साइबर अपराधियों ने ऋण देने का झांसा देकर काली बाग लोहापट्टी निवासी राजकुमार शर्मा के बैंक खाता से सात लाख 68 हजार रुपये निकाल लिया है। राजकुमार शर्मा स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया कार्यालय के सेवानिवृत कर्मी है।
मामले में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि राजकुमार शर्मा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
स्टेट बैंक का कर्मचारी बनकर किया कॉल
दर्ज प्राथमिकी में राजकुमार शर्मा ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक का वरिष्ठ कर्मचारी बताया। उसने गूगल पे, फोन पे के बजाय यूनो का उपयोग करने को कहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नया सिमकॉर्ड और मैसेज डिलीट करने की कही बात
उसने कहा कि इसका उपयोग करने पर चार लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। राजकुमार शर्मा उसके झांसे में आ गए। तब अपराधी ने राजकुमार शर्मा से आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या की मांग कर फोन बंद करने को कहा। लेकिन उन्होंने फोन ऑफ नहीं किया फिर उसने फोन का कुछ मैसेज डिलीट करने और नया सिम कार्ड लेने को कहा।bahraich-general,Bahraich news,Huzurpur death,suspicious death,murder allegations,crime news Bahraich,police investigation,Uttar Pradesh news,Bahraich crime,local news Bahraich,death investigation,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
पैसे निकालते समय धोखाधड़ी का पता चला
15 सितंबर को वे एटीएम सेंटर पर रुपये निकासी करने गए तो पता चला कि उनके बैंक खाता से 7.68 लाख रुपये की निकासी की गई है। बैंक में जाने पर पता चला कि अपराधी ने उनके बैंक खाता से कई बार में रुपये का निकासी किया है। तब उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर की और थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें- कोडरमा-राजगीर रेलखंड पर दौड़ेगी पर्यटन विकास की रेल, बिहार झारखंड के बौद्ध सर्किट की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
यह भी पढ़ें- BAD TOUCH विवाद के बीच भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली ने कलाकारों को दी विशेष सीख, बिहार सरकार के सामने रखी यह मांग
 |