दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर दुर्घनाग्रस्त कार। घटनास्थल की तस्वीर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा के एग्जिट के पास शनिवार तड़के लगभग 4.30 बजे हड़कंप मच गया जब एक थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें सवार 6 में से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं छठा व्यक्ति अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कार में सवार सभी तीन युवक और तीन युवतियां दोस्त थे। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के चेहरे भी पहचनना मुश्किल है। जिस कार से ये छह दोस्त जा रहे थे अब उस कार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
थार के बारे में क्या पता चला
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि जिस थार से 6 दोस्त गुरुग्राम के किसी क्लब आए थे और फिर वापस लौट रहे थे, वह कार यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की है। कार अलीगढ़ की है।Shardiya Navratri 2025, Shardiya Navratri 2025 hawan kab?,Durga Ashtami 2025 hawan time, Mahanavami 2025 hawan time, hawan rules, hawan Rituals, Navratri 2025 hawan rules, Navratri me hawan kab hoga, हवन
ध्यान देने वाली बात ये है कि यह कार 6 दोस्तों में से किसी की नहीं थी। पुलिस का मानना है कि दोस्तों ने ट्रिप के लिए किसी से कार मांगी थी।
इसके अलावा इस कार को लेकर यह भी बात सामने आई है कि कार चार बार बिक चुकी है। वर्तमान कार मालिक को लेकर पता करने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही रिकॉर्ड से ये बात भी सामने आई है कि दुर्घटनाग्रस्त थार के कई ओवरस्पीडिंग के चालान हो चुके हैं।
 |