सोना दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, कटक। बैंक में गिरवी पड़े सोने को सस्ते भाव में दिलाने का भरोसा देकर एक भूतपूर्व बैंक मैनेजर ने एक बड़ी रकम की ठगी किया है। वह भूतपूर्व मैनेजर अपने कॉलेज के दोस्त को इस तरह का झांसा देकर 26 लाख रुपये का चूना लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस घटना में लालबाग थाना पुलिस एक मामला दर्ज करते हुए जोबरा पारेश्वर साही में रहने वाला आरोपी भूतपूर्व बैंक मैनेजर स्पंदन मोहंती को गिरफ्तार किया है। हालांकि, यह ठग भूतपूर्व बैंक मैनेजर स्पंदन मोहंती के नाम पर विभिन्न थाने में इस तरह के 6 मामले पहले से दर्ज है।
यह बात पुलिस को छानबीन से पता चला है। मिली जानकारी के अनुसार, कटक मोहम्मदिया बाजार के पास मौजूद मून लाइट लेन में ठाकुर संग्राम सिंह रहते हैं। स्पंदन मोहंती उनका कॉलेज के जमाने का दोस्त है।
ठाकुर संग्राम सिंह के मुताबिक, स्पंदन मोहंती भुवनेश्वर इंफोसिटी सिटी इलाके में मौजूद एक्सिस बैंक शाखा में मैनेजर के तौर पर कार्य करते थे। पिछले महीने की 29 तारीख को स्पंदन मोहंती ने उन्हें फोन कर यह सूचित किया कि बैंक में गिरवी रखने वाली सोने की नीलामी होना है।
दो लोग उस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर उस सोने को खरीदकर ले जा सकते हैं और उससे मोटी मुनाफा कमा सकते हैं। उसमें शामिल होने के लिए संग्राम राजी हो गया और नीलामी में शामिल होने के लिए 26 लाख रुपये देना पड़ेगा, यह बात स्पंदन ने उसे कहा था।gurgaon-crime,gurugran news, gurugram police, gurugram accident, delhi jaipur highway, delhi jaipur highway accident, thar accident on delhi jaipur highway, accident on delhi jaipur highway, thar accident,Haryana news
ऐसे में संग्राम ने स्पंदन को एक से अधिक पड़ाव में 26 लाख रुपये भेज दिया था। लेकिन उसकी रसीद नहीं लिया था। फिर एक महीना बीत जाने के बावजूद जब उस गिरवी सोने के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
संग्राम उसके बारे में पूछने पर स्पंदन ने उसे बार-बार टालता रहा। ऐसे में संग्राम परेशान होकर अपना रुपये मांगना शुरू किया। जब स्पंदन ने उसे बार-बार टालता रहा। तो उन्हें फिर इसके बारे में संदेह हुआ। वह भुवनेश्वर में पहुंचकर उसके बारे में छानबीन शुरू किया।
उस बैंक शाखा में पहुंच कर पूछताछ करने पर पता चला कि, गिरवी सोने के लिए होने वाली नीलामी के लिए किसी भी तरह की कोई रकम जमा नहीं किया गया है।
उसके बाद वह लालबाग थाने में इसको लेकर एक मामला दर्ज किया। उस मामले के आधार पर स्पंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है।
 |