विमल नेगी मौत मामले में देसराज पूछताछ को तलब (File Photo)
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी मौत मामले को लेकर उर्जा निगम के पूर्व निदेशक देसराज को पूछताछ को सीबीआई कार्यालय शिमला में सुबह 10.30 बजे पूछताछ को बुलाया है। हालांकि पहले भी सीबीआई देसराज से पूछताछ कर चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विमल नेगी की पत्नी ने देसराज के अलावा ऊर्जा निगम के पूर्व अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि आत्महत्या नहीं हत्या की गई है। सीबीआई सारे मामले को लेकर जांच कर रही है कि आखिर मामला क्या है और विमल नेगी की मौत कैसे हुई।
PM Kisan Yojana 21st Installment, PM Kisan Yojana, Kisan Yojana, farmers welfare schemes, agriculture ministry, Shivaraj Singh Chouhan, flood relief fund, Diwali installment, farmers financial assistance, Punjab, Himachal, Uttarakhand farmers
इस संबंध में अभी तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है और सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपी शिमला पुलिस क एएसआइ पंकज शर्मा को हिरासत में लिया गया था जिन्हें सीबीआई
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। सीबीआई इस संबंध में सभी साक्ष्यों का खंगाल रही है। एसआइटी के भी कुछ अधिकारी सीबीआई के राडार पर हैं।
 |