मंदिर के साथ लगती जमीन पर कब्जे का विरोध में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मालवीय नगर थाना क्षेत्र के बेगपुर स्थित विजय मंडल पार्क में 55 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर लखपत सिंह कटारिया की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर से सटी जमीन पर अतिक्रमण का विरोध करने पर यह घटना हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिजनों का आरोप है कि झुग्गी-झोपड़ी वाले मंदिर से सटी जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका लखपत सिंह विरोध कर रहे थे। इस बात को लेकर पहले भी उनका झुग्गी-झोपड़ी वालों से झगड़ा हो चुका था। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
लखपत सिंह के बेटे शिवम ने बताया कि उनके पिता रोजाना विजय मंडल पार्क में टहलने जाते थे। शुक्रवार को वह अपने स्कूटर से टहलने के लिए घर से निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने पार्क के गेट के पास स्कूटर खड़ा किया और अंदर चले गए। वह पार्क में कुछ ही दूर गए थे कि घात लगाए बैठे दो युवकों ने उन पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। पार्क में तैनात एक सुरक्षा गार्ड उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन तब तक हमलावरों में से एक ने पिस्तौल निकालकर उन पर गोली चला दी। एक गोली लखपत सिंह के पेट में, दूसरी कंधे में और तीसरी सिर में लगी।
jammu-general,Jammu news,Vaishno Mata temple,Navratri festival,religious celebrations Jammu,spiritual events Jammu,Mahant Lakki Baba,Bhagwati Nagar temple,Hindu festivals Jammu,community events Jammu,Jammu cultural events,Jammu and Kashmir news
इसके बाद हमलावर पार्क के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने अपने चेहरे पर कपड़ा बाँधा हुआ था। पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हैं।
लखपत सिंह के परिवार के सदस्य प्रेम सिंह ने बताया कि कटारिया एक प्रॉपर्टी डीलर थे और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी वीरवती और बेटा शिवम हैं। शिवम ने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि कटारिया घर लौटेंगे। उन्होंने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की।
सोमनाथ भारती ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए
आप नेता सोमनाथ भारती ने विजय मंडल पार्क में दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। भारती ने कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार में टहलना भी सुरक्षित नहीं है। कुछ साल पहले इसी पार्क में एक महिला की हत्या के बाद डीडीए से पार्क की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अपराध रोकने के लिए भाजपा को और कितनी ताकत चाहिए?
आरडब्ल्यूए ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
विजय मंडल पार्क में हुई हत्या के बाद स्थानीय निवासी भी चिंतित हैं। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही अपराधियों के हौसले बुलंद कर रही है। सर्वोदय एन्क्लेव आरडब्ल्यूए की सचिव शेफाली मित्तल ने पार्क के अंदर और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। इलाके में छेड़छाड़ और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
 |