दिल्ली के मंगोलपुरी में एक नाबालिग की हत्या से सनसनी फैल गई है। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक का शुक्रवार सुबह अन्य नाबालिगों के साथ झगड़ा हुआ था।
दोपहर में आरोपियों ने कुछ बाहरी लड़कों के साथ मिलकर मृतक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात है कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले।
पुलिस ने बताया कि दो-तीन दिन पहले भी पीड़ित और आरोपियों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद यह घटना घटी।
dehradun-city-crime,crime,UKSSSC paper leak,Uttarakhand crime,SIT investigation,paper leak mastermind,graduate level exam,police investigation,UKSSSC exam 2025,exam irregularities,Khalid arrest,uttarakhand news
Delhi | A minor was murdered after a clash with other minors in the Mangolpuri area. Yesterday, the deceased had a fight with the accused in the morning, and then, in the afternoon, the accused, along with some outside boys, beat up the deceased. No visible injury marks were…— ANI (@ANI) September 27, 2025
इस मामले में अधिकांश कानून से संघर्षरत बच्चे (सीसीएल) को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |