खेल डेस्क। स्टार ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर पहली बार आईसीसी वनडे विश्वकप जीता। फाइनल मैच में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने पांच विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने मैच में 39 रन देकर पांच विकेट झटके। ये उनका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
इससे वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजी बनी। उन्होंने टूर्नामेंट के नौ मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। एनाबेल सदरलैंड 17 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही।
इंग्लैंड की एस एक्लेस्टोन ने 16 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत की एन श्री चरणी रही। जिन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की एएम किंग भी टूर्नामेंट में 13 लेकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |