search

झारखंड सहित चार राज्य कालाजार उन्मूलन में हासिल किया लक्ष्य, अब शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य

Chikheang 2025-9-26 14:36:16 views 1172
  अब झारखंड में कालाजार को शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा गया है।





राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं बंगाल ने कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। केंद्र ने प्रति 10 हजार की आबादी पर कालाजार के एक से कम मामले का लक्ष्य रखा था।

जिसे इन राज्यों ने प्राप्त कर लिया है। अब केंद्र का जोर शून्य कालाजार का है। जहां तक झारखंड की बात है तो यहां के चार जिले दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पााकुड़ में ही इसके केस मिलते हैं।



भारत में कालाजार उन्मूलन को लेकर दो दिवसीय समीक्षा बैठक रांची में गुरुवार को शुरू हुई। इस बैठक में झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक में वर्चुअल रूप से उपस्थित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर स्वास्थ्य सचिव सह राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान की निदेशक आराधना पटनायक ने कालाजार खत्म करने के लिए ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट“ रणनीति को समुदाय स्तर पर और बेहतर ढंग से लागू करने पर जोर दिया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



बताया कि अब हमारा लक्ष्य भारत में शून्य कालाजार मामलों की होनी चाहिए । बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को तो हमने प्राप्त कर लिया है। lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow news,MLA laptop purchase,UP Vidhan Mandal Nidhi,Legislative area development fund,Laptop purchase limit increase,Uttar Pradesh electronics corporation,Electronics and IT ministry,Mid range laptops,Tablet purchase scheme,Uttar Pradesh news

लेकिन हमें इन क्षेत्रों में और अधिक ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ गतिविधियों को निरंतर बनाए रखना है। कालाजार मामलों को शून्य करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।



बैठक में पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार उन्मूलन के लिए जिले मे किए जा रहे अभिनव प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 मे 198 मामलों से वर्ष 2025 में घटकर 85 मामले हो गए हैं। बैठक में

निदेशक, एनसीवीबीडीसी डा. तनु जैन ने झारखंड की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने विषम भौगोलिक परिस्तिथियों, आदिवासी समुदाय एवं दूरगामी क्षेत्रों के बावजूद कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य का पाया है और बेहतर सर्वेक्षण एवं वैक्टर मैनेजमेंट से संक्रमण पर काबू किया है।



संयुक्त निदेशक, एनसीवीबीडीसी, भारत सरकार डा. छवि पंत जोशी ने बताया की देश में इस वर्ष अब तक 365 कालाजार के मामले दर्ज किए गए है।

---------------------------------------------------------
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143860

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com