प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे और सेतु निगम मिलकर निरालानगर व भिठौली रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाएंगे। दोनों ही अंडररपास के निर्माण के लिए संयुक्त सर्वे जल्द किया जाएगा। इन अंडरपास के निर्माण पर करीब 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रतिदिन एक लाख लोगों कोा इस अंडरपास के बनने से राहत मिलेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विधायक डा. नीरज बोरा ने निरालानगर व सीतापुर रोड पर पड़ने वाली भिठौली रेलवे क्रासिंगों पर जाम से लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अंडरपास बनाने की मांग की थी। विधायक ने रेल मंत्रालय को एक पत्र भी भेजा था।
इस पर रेलवे की ओर से विधायक के पत्र का संज्ञान लेकर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सेतु निगम के साथ मिलकर दोनों अंडरपास बनाए जाएंगे। जल्द ही दोनों ही विभागों की संयुक्त टीमें सर्वे करेंगी। निरालानगर रेलवे क्रासिंग पर लगभग 200 मीटर एवं भिठौली रेलवे क्रासिंग पर 150 मीटर लंबा अंडरपास बनाया जाएगा। |
|