deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

West Bengal: पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहा SIR, चेक कीजिए वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

deltin33 2025-11-4 20:47:30 views 199

West Bengal Voter List 2025: पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4 नवंबर 2025 से चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य वोटर लिस्ट को प्रासंगिक बनाए रखना है, क्योंकि कई राजनीतिक दलों ने वर्षों से वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की शिकायत की है। बंगाल में साल 2002 में अंतिम बार SIR हुआ था। अब 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ये प्रोसेस किया जा रही है।



2002 SIR सूची में नाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस



वेबसाईट पर जाए: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पश्चिम बंगाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए [https://ceowestbengal.wb.gov.in] (https://ceowestbengal.wb.gov.in/




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-nda-will-win-a-landslide-victory-pm-modi-interaction-with-bjp-women-workers-article-2255701.html]har Election 2025: \“बिहार में NDA की प्रचंड जीत होगी\“; बिहार में NDA की महिला कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का संवाद, पढ़ें- बड़ी बातें
अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-army-jawan-stabbed-to-death-on-jammu-tawi-sabarmati-express-article-2255742.html]चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या, साबरमती एक्सप्रेस के अटेंडेंट से इस मामूली बात पर हुआ था झगड़ा
अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:01 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/millet-goes-global-as-mcdonald-s-india-adds-multi-millet-bun-to-its-menu-article-2255571.html]McDonald’s: मैकडॉनल्ड्स ने भारतीय बाजार में उतारा \“मिलेट बन बर्गर\“, बाजरा, ज्वार के साथ अब \“स्वदेशी\“ पोषण के साथ मिलेगा ग्लोबल स्वाद
अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:55 PM

लिंक पर क्लिक करें: किसी भी पॉप-अप को हटाने के बाद, \“Electoral Roll of SIR 2002\“ लिंक पर क्लिक करें।



जिला चुनें: आपको 21 जिलों की सूची मिलेगी (कूचबिहार से बीरभूम तक)। वह ज़िला चुनें जहां आपका नाम (2002 में) पंजीकृत था।



विधानसभा क्षेत्र चुनें: अब उस जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की सूची में से अपना क्षेत्र चुनें।



मतदान केंद्र चुनें: अब मतदान केंद्रों की सूची में से उस पोलिंग स्टेशन को चुनें, जो आपके पिछले चुनावी रिकॉर्ड से संबंधित है। इसके सामने \“Final Roll\“ पर क्लिक करें।



कैप्चा कोड भरें: स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड \“Enter text\“ बॉक्स में दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें।



लिस्ट देखें: आपके सामने उस मतदान केंद्र की अंतिम सूची (PDF दस्तावेज) खुल जाएगी।



लिस्ट में उपलब्ध जानकारी



सूची के दूसरे पेज पर \“निर्वाचक तालिका\“ (Electoral Roll 2002) शीर्षक के तहत आपको निम्नलिखित विवरण मिलेंगे, जिनका उपयोग आप अपना नाम या रिश्तेदार का नाम खोजने के लिए कर सकते हैं:



  • क्रमिक संख्या (Serial Number)
  • बाड़ी संख्या (House Number)
  • निर्वाचक का नाम (Elector’s Name)
  • संपर्क (Relation)
  • संबंधित व्यक्ति का नाम (Related person’s name)
  • लिंग (Gender)
  • उम्र (Age)
  • सचित्र पहचान पत्र संख्या (Picture ID card)




SIR अभियान का समय और दस्तावेज



SIR अभियान का उद्देश्य मृत मतदाताओं, स्थानांतरित मतदाताओं, डुप्लीकेट प्रविष्टियों और विदेशी नागरिकों को हटाकर मतदाता सूची को शुद्ध करना है। 2002-2005 की सूची से नाम मिलाने के बाद ही मतदाताओं को ड्राफ्ट सूची में शामिल किया जाएगा।



  • 2002 रोल से सत्यापन अवधि- 4 नवंबर से 9 दिसंबर
  • ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी- 9 दिसंबर
  • अंतिम इलेक्टोरल रोल जारी- 7 फरवरी 2026




नाम न मिलने पर आवश्यक दस्तावेज



यदि ड्राफ्ट रोल में आपका नाम नहीं मिलता है, तो आपको अपनी पात्रता साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें शामिल हैं:



  • केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू के नियमित कर्मचारी/पेंशनर को जारी कोई भी पहचान पत्र/पेंशन भुगतान आदेश।
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से)।
  • राज्य प्राधिकरण द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड (निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार)।
  • वन अधिकार प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)।
  • परिवार रजिस्टर (Family Register)।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

administrator

Credits
69840