इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को लेकर विवाद, तमंचों से कई राउंड फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/firing-R-1767852193277.jpgप्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र जागरण, नांगलसोती, (बिजनौर)। नांगलसोती थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर कई गई पोस्ट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। थाना क्षेत्र के ग्राम दहिरपुर निवासी दो बाइक सवार युवकों पर आधा दर्जन युवकों ने तमंचों से कई राउंड फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक युवक की जांघ में गोली लग गई, जबकि उसका साथी किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है।
ग्राम दहिरपुर निवासी उस्मान अपने साथी फहीम के साथ बुधवार की रात करीब 10.45 बजे किसी कार्य से नहर मार्ग से भागूवाला की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों युवक श्यामीवाला नहर पटरी के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन युवकों ने उन्हें रोक लिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में उस्मान की जांघ में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दो गोलियां मोटरसाइकिल की टंकी में भी लगीं। फायरिंग के दौरान फहीम ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व राहगीर मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणाें को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जांच में सामने आया कि आरोपित और घायल युवक के बीच विवाद का कारण इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट बना। पहले युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई थी, जो बाद में वर्चस्व की लड़ाई में बदल गई।
मंडावली थाना क्षेत्र के श्यामीवाला और नारायणपुर निवासी युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
Pages:
[1]