पंचायत भवन में लेखपाल के लिए बनेगा अलग से कक्ष, सर्वे शुरू; मांगी गई रिपोर्ट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/Gonda-1767784542576.jpgजागरण संवाददाता, गोंडा। ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए राजस्व परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। अब ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन में अलग से लेखपाल के लिए कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। राजस्व परिषद ने गाेंडा समेत अन्य जिलों की 57 हजार 695 ग्राम पंचायतों की दो बिंदुओं पर रिपोर्ट डीएम से मांगी है।
दो बिंदु पर मांगी गई है रिपोर्ट
राजस्व परिषद की प्रभारी अधिकारी अंजू कटियार ने दो बिंदुओं पर पर सूचना मांगी है। पंचायत भवन परिसर में स्थल उपलब्धता के संबंध में क्या सर्वे किया गया है, ग्राम पंचायत एवं हल्का की सीमा एक समान नहीं होती है, मुख्यालय किस प्रकार तय किया जाएगा, इन बिंदुओं पर सूचना मांगी है।
लेखपाल के बैठने से कम होगा विवाद
लेखपाल का कार्यालय ग्राम पंचायत स्तर पर न होने से ग्रामीणों को भटकना पड़ता है। वर्तमान में लेखपाल तहसील में हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भी उपलब्धता कम रहती है। ग्रामीणों को उनसे मिलने के लिए तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है। जमीन से संबंधी विवाद होने पर भी समय से निस्तारण नहीं हो पाता है।
आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी परेशानी होती है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल के बैठने से गांवों में विवाद कम होंगे। लेखपाल के लिए अलग से कक्ष का निर्माण कराने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
किस जिले में हैं कितनी ग्राम पंचायतें
जिला
संख्या
गोंडा
1192
बहराइच
1043
बलरामपुर
793
श्रावस्ती
397
लखीमपुरखीरी
1164
सुलतानपुर
979
सीतापुर
1588
लखनऊ
491
अंबेडकरनगर
899
हरदोई
1293
अयोध्या
772
अमेठी
682
रायबरेली
980
राजस्व परिषद से पंचायत भवन में लेखपाल के लिए अलग से कक्ष निर्माण को लेकर सूचना मांगी गई है। संबंधित तहसीलों के एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है।
-महेश प्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा
Pages:
[1]