deltin33 Publish time 2026-1-7 05:26:54

दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ बढ़ी बिजली की मांग, नए साल पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची डिमांड

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/07/article/image/electricity-1767732518270.jpg



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। मंगलवार को अधिकतम मांग रिकार्ड 5816 मेगावाट पहुंच गई। इससे पहले सर्दी में अधिकतम मांग पिछले वर्ष 5,655 मेगावाट रही थी। डिस्काम अधिकारियों का कहना है कि मांग को ध्यान में रखकर आवश्यक तैयारी की गई है, जिससे कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चत हो सके।

डिस्काम अधिकारियों का कहना है इस बार मांग छह हजार मेगावाट से ऊपर पहुंच सकती है। बीएसईएस के बिजली वितरण क्षेत्र में 3,900 मेगावाट मांग पहुंचने का पूर्वानुमान है। इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक बिजली नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से पूरी की जाएगी। इसमें सौर, पवन, जलविद्युत, कचरे से ऊर्जा, हाइब्रिड परियोजनाएं और रूफटॉप सोलर शामिल हैं।
स्वच्छ ऊर्जा स्त्रोतों से प्राप्त की जाएगी 35 प्रतिशत बिजली

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) प्रवक्ता का कहना है कि 35 प्रतिशत बिजली नवीकरणीय व स्वच्छ ऊर्जा स्त्रोतों से प्राप्त की जाएगी। बिजली आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बिजली वितरण नेटवर्क को मजबूत किया गया है।

प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त फील्ड स्टाफ तैनात किए गए हैं। काल सेंटर टीम को भी सतर्क रखा गया है जिससे कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सके। डिस्काम अधिकारियों का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित उन्नत पूर्वानुमान तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग



    डिस्काम मांग (मेगावाट)


   बीआरपीएल
   2532


   टीपीडीडीएल
   1806


   बीवाईपीएल
   1158


   एनडीएमसी
   291


   एमईएस
   50




सर्दी के मौसम में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग



    वर्ष अधिकतम मांग (मेगावाट)


   2026 (6 जनवरी)
   5816


   2024-25
   5655


   2023-24
   5816


   2022-23
   5526


   2021-22
   5104


   2020-21
   5021


Pages: [1]
View full version: दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ बढ़ी बिजली की मांग, नए साल पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची डिमांड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com