नया कलर, मिनिमलिस्ट डिजाइन, एडवांस फीचर्स; Royal Enfield ने लॉन्च किया Himalayan का स्पेशल एडिशन
/file/upload/2025/11/3110457517788670300.webpRoyal Enfield Himalayan Mana Black Edition
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन का नया वेरिएंट Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition को लॉन्च किया है। इसे हाल ही में EICMA 2025 में ग्लोबली पेश किया गया था। इसे नए कलर के साथ ही नए फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Himalayan माना ब्लैक एडिशन का डिजाइन
इसका डिजाइन Mana Pass से प्रेरित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची और चुनौतीपूर्ण मोटरयोग्य रास्तों में से एक है। बाइक को स्टील्थ ब्लैक फिनिश, मैट एलिमेंट्स और मिनिमलिस्ट डिजाइन दिया गया है।
पैरामीटर
Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition स्पेसिफिकेशन
इंजन
टाइप
लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, DOHC, 4 वाल्व
बोर x स्ट्रोक (मिमी में)
84 मिमी x 81.5 मिमी
डिस्प्लेसमेंट
451.65 cc
कम्प्रेशन रेश्यो
11.5:1
मैक्सिमम पावर
39.48 bhp
मैक्सिमम टॉर्क
40 Nm
आइडल RPM
1300
स्टार्टिंग सिस्टम
इलेक्ट्रिक स्टार्ट
लुब्रिकेशन
सेमी-ड्राई सम्प
इंजन ऑयल ग्रेड
10W40 API SN, JASO MA2, सेमी सिंथेटिक
क्लच
वेट मल्टीप्लेट, स्लिप और असिस्ट
गियरबॉक्स
6 स्पीड
फ्यूल इंजेक्शन
इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, 42 मिमी थ्रॉटल बॉडी, राइड बाय वायर सिस्टम
चेसिस और सस्पेंशन
टाइप
स्टील, ट्विन स्पार ट्यूबलर फ्रेम
फ्रंट सस्पेंशन
अपसाइड डाउन फोर्क, 43 मिमी
फ्रंट व्हील ट्रेवल
200 मिमी
रियर सस्पेंशन
लिंकेज टाइप मोनो-शॉक
रियर व्हील ट्रेवल
200 मिमी
ब्रेक और टायर
टायर्स फ्रंट
90/90-21“
टायर्स रियर
140/80 R } 17“
ब्रेक्स फ्रंट
हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, 320 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क, डबल पिस्टन कैलिपर
ब्रेक्स रियर
हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, 270 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर
ABS
डुअल चैनल ABS, स्विचेबल
डाइमेंशन्स
व्हीलबेस
1510 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस
230 मिमी
लम्बाई
2285 मिमी
चौड़ाई
900 मिमी
ऊँचाई
1316 मिमी
सीट हाइट
860 मिमी
ड्राई वेट
181 किग्रा
कर्ब वेट (90\% फ्यूल + ऑयल)
195 किग्रा
पेलोड विथ स्टैण्डर्ड इक्विपमेंट
199 किग्रा
फ्यूल कपैसिटी
17.0 लीटर
इलेक्ट्रिकल्स
इलेक्ट्रिकल सिस्टम
12 V
बैटरी
12 V, 8 Ah
हेडलैंप
LED हेडलैंप
टेल लैंप
इंटीग्रेटेड टर्न और टेल लैंप, All LED
टर्न सिग्नल लैंप
Integrated turn & Tail Lamp, All LED
अन्य उपकरण
राइड मोड्स, USB टाइप C चार्जिंग पॉइंट
क्लस्टर
4 इंच TFT डिस्प्ले फोन कनेक्टिविटी के साथ, फुल मैप नेविगेशन (गूगल मैप्स द्वारा संचालित), मीडिया कंट्रोल्स
अन्य
फ्यूल कंजम्पशन
3.43 लीटर/100 km
\text{CO}_2
82.82 g/km
पास बाय नॉइज़ (ड्राइव बाय)
77 dB A
स्टेशनरी नॉइज़
90.0 dB A
एडवेंचर पसंद लोगों के लिए की गई तैयार
[*]Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition को उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो हर रास्ते को एक चुनौती के रूप में लेते हैं। इसकी एर्गोनॉमिक्स लंबी दूरी की ऑफ-रोड राइडिंग को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। इसमें फैक्ट्री-फिटेड एडवेंचर किट दी गई है। साथ ही
[*]ब्लैक रैली हैंड गार्ड्स और रैली सीट दी गई, जो लंबे समय तक आराम और अतिरिक्त ग्रिप देती है। इसमें रैली फ्रंट मडगार्ड है, जिसे कठिन रास्तों को ध्यान में रखकर दिया गया है। साथ ही ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स भी मिलते हैं।
/file/upload/2025/11/819803823713519015.png
पावरफुल इंजन से है लैस
Himalayan के माना ब्लैक एडिशन में Sherpa 450 इंजन दिया गया है, जो राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ आता है। यह इंजन हर तरह के रास्ते के लिए बनाया गया है।
कितनी है कीमत?
Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition की एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये रखी गई है। स्टैंडर्ड Himalayan की एक्स-शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये से शुरू होती है। बुकिंग सभी Royal Enfield डीलरशिप्स, Royal Enfield ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।
Pages:
[1]