शामली में मुठभेड़ में महिला पुलिसकर्मी की गोली लगने से घायल हुआ आरोपित। सौ. पुलिस
जागरण संवाददाता, शाामली। गुरुवार शाम मां के साथ टेपों में घर जा रही युवती से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी थी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने बहावड़ी के जंगलों में घेराबंदी की। टीम में शामिल महिला सिपाही ने बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश के फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। गोली लगते ही बदमाश ने कहा, दीदी माफ कर दो...गलती हो गई। उसको उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके बाद जेल भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरुवार को शहर के बुढ़ाना बस स्टैंड से युवती अपनी मां के साथ टेंपो में बैठी थी, तभी उनके गांव का ही एक युवक भी टेंपो में बैठ गया। जैसे ही टेंपो कुछ दूर चला तो युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी। मां-बेटी ने विरोध किया तो आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए युवती की पिटाई कर दी और टेंपों से कूदकर फरार हो गया था। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार रात कोतवाली पुलिस मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मनचला बहावड़ी के आसपास है।lucknow-city-general,Lucknow City news,Developed Uttar Pradesh,Villages development,CM Yogi Adityanath,Atmanirbhar Bharat,Uttar Pradesh economy,Gram Pradhan,Uttar Pradesh 2047,Arth Shakti,Srijan Shakti,up news,uttar pradesh news,up news in hindi, up latest news,Uttar Pradesh news
थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपित भागने लगा। महिला सिपाही ब्रिजेश अत्री ने बदमाश को चेतावनी दी कि तुम्हें पुलिस ने घेर लिया है। इस पर आरोपित ने गोली चला दी। महिला सिपाही ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपित ने कहा कि दीदी गलती हो गई, अब किसी के साथ ऐसा नहीं करेगा। पुलिस टीम ने उसको सीएचसी में भर्ती कराया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अजय बताया। शुक्रवार को आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 |