मालेरकोटला में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम भाईचारे ने निकाला रोष मार्च (फोटो: जागरण)
संवाद सूत्र, मालेरकोटला। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मालेरकोटला के सरहिंदी गेट के सामने मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुस्लिम फेडरेशन आफ पंजाब, कांग्रेस नेता परवेज खान, मुफ़्ती अब्दुल मलिक व मुफ्ती दिलशाद ने भाग लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुस्लिम फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट मुबीन फारूक़ी ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कानपुर की घटना के विरोध में किया गया है। ईद-उल-मिलाद के मौके पर जब युवाओं ने आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए, तो कानपुर पुलिस ने 15 युवाओं पर मामले दर्ज कर दिए। यह स्पष्ट रूप से एक धक्केशाही है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों को स्वतंत्रता है।patna-city-general,Patna City news,Bihar Jivika Didis,Mukhyamantri Rozgar Sahayata Yojana,Bihar government schemes,Self-help groups Bihar,Rural development Bihar,Financial assistance women,Narendra Modi,Shravan Kumar,Lakhpati Didi scheme,Bihar news
हर कोई अपने धर्म के अनुसार रह सकता है, लेकिन अक्सर मुसलमानों के साथ भेदभाव होता है। उन्होंने मांग की कि कानपुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। इस मांग को लेकर मुस्लिम फेडरेशन ने मालेरकोटला के सीएम फील्ड ऑफिसर-कम-असिस्टेंट कमिश्नर राकेश गर्ग के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा।
 |