जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आगामी बिहार चुनाव के बीच आइआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने पर राउज एवेन्यू की विशेष अदालत थोड़ी देर में अपना निर्णय सुनाएगी और लालू यादव कोर्ट पहुंच चुके हैं।
बताया गया कि लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर में कोर्ट पहुंचे। वहीं, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में भी अदालत आज लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप तय कर सकती है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय अहम माना जा रहा है और चुनाव में फैसले का बड़ा असर देखने को मिल सकता है। 24 सितंबर को विशेष अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपितों को उक्त तिथि पर पेश होने का निर्देश दिया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अदालत ने मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 29 मई को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के आदेश से ही यह तय होगा कि इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। |