क्वारब के समीप एनएच एक हिस्सा धंसा, घंटों यातायात ठप
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। क्वारब डेंजर जोन के पास दरकती पहाड़ी का एक साल बीत जाने के बाद भी स्थायी समाधान नहीं हो सका है। जिससे पहाड़ के तीन जिलों के लोग परेशान है। अब बुधवार को पूर्वाह्न 11:30 पर एक बार फिर अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे वहां पर घंटों यातायात ठप पड़ गया। जबकि दिन भर कई बार पहाड़ी से मलबा आने के चलते यातायात प्रभावित रहा। जिससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी।
पहाड़ से मैदान को जोड़ने वाला मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब के समीप पिछले एक साल से बदहाल पड़ा है। इससे अल्मोड़ा समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
डेंजर जोन के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे से सड़क का हिस्सा धंस गया, जिससे वहां पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। जिसके बाद संबंधित विभाग की ओर से वहां पर सड़क चौड़ी कर आवागमन शुरू किया गया।ghaziabad-local,Ghaziabad news,Tulsi Niketan redevelopment,GDA flat survey,Ghaziabad Development Authority,Damaged flats Ghaziabad,Flat redevelopment project,NBCC India,Tulsi Niketan Yojana,Ghaziabad property news,Flat allottees,Uttar Pradesh news
एक घंटे बाद यातायात शुरू किया जा सका। लेकिन सड़क धंस जाने से रोडवेज, केएमओयू समेत भार वाहनों के लिए सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई। छोटे वाहनों के लिए आवागन सुचारू किया गया। पर फिर अपराह्न तीन बजे पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। इससे फिर घंटों यातायात बाधित रहा।
बार-बार यातायात बाधित होने से मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदान जाने वाले यात्री परेशान रहे। एनएच के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बार-बार यातायात बाधित होने से यात्रियों में भी भारी रोष देखने को मिला।
सड़क धंसने से मार्ग बाधित हुआ है। खोलने के प्रयास जारी है। जल्द मार्ग यातायात आवागमन के लिए सुचारु कर दिया जाएगा।
-अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता, एनएच खंड, अल्मोड़ा |