deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bulandshahar News : सोता रह गया परिवार, कमरों को बाहर से बंदकर 25 लाख के जेवरात ले गए चोर

LHC0088 2025-9-25 18:00:20 views 1254

  सोता रह गया परिवार, कमरों को बाहर से बंदकर 25 लाख के जेवरात ले गए चोर





संवाद सहयोगी, जागरण, सिकंदराबाद (बुलंदशहर)। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने सो रहे परिवार के लोगों को कमरे में बंद करके लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

क्षेत्र के गांव हसनपुर जागीर निवासी जितेंद्र शर्मा पुत्र रूग्गनलाल खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि सोमवार को उनके घर की सभी महिलाएं नवरात्र के चलते माता का गुुणगान करके रात करीब साढ़े 11 बजे के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। सोमवार की रात पीड़ित जितेंद्र, उनकी पत्नी लता व भाभी उषा बरामदे में सो रहे थे। दोनों पुत्र विपुल व अभिषेक परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। गांव के बाहरी छोर पर बने मकान में पीछे की ओर से चोर अंदर घुसे और सो रहे परिवार के कमरों की कुंडी बाहर से लगा दी। इसके बाद चोर आसानी से जेवरात रखे कमरें में दाखिल हुए।

kanpur-city-other-sports,Green Park Kanpur, India A vs Australia A ODI, Offline ticket sales, Kanpur cricket match, UPCA ticket sales, Cricket match tickets, Green Park stadium, India A cricket, Australia A cricket, ग्रीन पार्क कानपुर, ग्रीन पार्क टिकट, इंडिया मैच की टिकट,Uttar Pradesh news

इस दौरान चोर दो अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर उनमें में रखे दो किलो के चांदी के जेवरात और चार सोने के सेट, आठ चूड़ी, दो चेन, छह अंगूठी समेत कई जेवरात चोरी कर लिए। पीडित ने बताया कि चोर करीब 25 लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। लाखों के जेवरात व करीब सात हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। इसी साल 15 मई को विपुल व अभिषेक की शादी हुई थी।

दोनों की शादी में मिले दहेज के जेवरात भी अलमारी में रखे हुए थे। मंगलवार सुबह उठे स्वजन ने देखा कि कमरों की कुंडी लगी है। स्वजन किसी तरह कुंडी खोलकर कमरों से बाहर आए। जेवरात व अन्य कीमती सामान रखे कमरें की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। जबकि अंदर अलमारी व संदूक के ताले टूटे पड़े हुए थे। बाहर सामान कमरे में फैला हुआ पड़ा हुआ था। चौकी प्रभारी सर्बेश कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाली जा रही हैं। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68530