Rail Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार (7 अक्टूबर) को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने करीब 24,634 करोड़ रुपये की लागत वाली चार मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों से गुजरने वाली इन चार परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 894 किलोमीटर की वृद्धि होगी। ये परियोजनाएं लगभग 85.84 लाख की संयुक्त आबादी वाले लगभग 3,633 गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी।
बयान के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने जिन परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। उनमें महाराष्ट्र के वर्धा से भुसावल के बीच 314 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाली तीसरी और चौथी लाइन हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया और छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ के बीच 84 किमी लंबी चौथी लाइन, गुजरात के वडोदरा और मध्य प्रदेश में रतलाम के बीच 259 किमी लंबी तीसरी और चौथी लाइन, और मध्य प्रदेश में इटारसी-भोपाल-बीना के बीच 84 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, मंजूर की गई मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 3,633 गांवों, जिनकी जनसंख्या लगभग 85.84 लाख है, तथा दो आकांक्षी जिलों (विदिशा और राजनांदगांव) तक रेल संपर्क में वृद्धि होगी।’’ बयान के मुताबिक, बढ़ी हुई लाइन क्षमता से ट्रेन का परिचालन और सुलभ होगा। इसके परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे की सेवा विश्वसनीयता में सुधार होगा।
दिवाली-छठ पूजा पर 12,000 ट्रेन चलेंगी
इस बीच, दीपावली और छठ पर्व के मौके पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और भीड़भाड़ भी कम होगी। यह निर्णय बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और सांसद संजय कुमार झा से चर्चा के बाद लिया गया है।
इन नेताओं ने दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का आग्रह किया था। 13 से 26 अक्टूबर के बीच जाने वाले यात्रियों को और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापस लौटने वाले यात्रियों को रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस दौरान रेल मंत्री ने यह भी बताया कि 13 से 26 अक्टूबर के बीच जाने वाले यात्रियों को और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापस लौटने वाले यात्रियों को रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-cm-mamata-banerjee-meets-injured-bjp-mp-khagen-murmu-in-hospital-article-2209242.html]बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू से मिलने अस्पताल पहुंची ममता बनर्जी, मुलाकात के बाद कही ये बात अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:51 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-sir-row-supreme-court-directs-seeks-election-commission-details-of-voters-excluded-from-list-article-2209189.html]Bihar SIR: \“बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट से हटाए गए 3.66 लाख मतदाताओं का डिटेल्स दें\“, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए निर्देश अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:39 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/on-this-festival-of-lights-the-entire-ayodhya-will-be-lit-up-with-the-light-of-26-lakh-diyas-and-the-grand-aarti-of-2100-devotees-setting-a-new-world-record-article-2209216.html]दीपोत्सव पर इस साल 26 लाख दीयों की रोशनी और 2100 भक्तों की महाआरती से झूम उठेगा पूरा अयोध्या, बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:19 PM
इसके साथ ही बिहार को कई नई रेल सौगातें भी दी गई हैं। मंत्री ने जानकारी दी है कि जल्द ही राज्य से चार \“अमृत भारत एक्सप्रेस\“ ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें गया जी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलेंगी। पूर्णिया से पटना के बीच जल्द ही \“वंदे भारत एक्सप्रेस\“ ट्रेन की शुरुआत की जाएगी
इतना ही नहीं पूर्णिया से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। वहीं, भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए एक नया सर्किट ट्रेन रूट तैयार किया गया है। ये वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी और कोडरमा को जोड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान, CPI ने 19 सीटों का प्रस्ताव ठुकराया
बक्सर से लखीसराय के बीच रेलखंड को अब फोर-लेन किया जाएगा ताकि अधिक ट्रेनों का संचालन हो सके। रेल मंत्री ने बताया कि बक्सर से लखीसराय के बीच रेलखंड को अब फोर-लेन किया जाएगा ताकि अधिक ट्रेनों का संचालन हो सके। पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था भी जल्द शुरू की जाएगी। साथ ही, सुल्तानगंज से देवघर और पटना से अयोध्या के लिए नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी। |