cy520520                                        • 2025-10-8 01:30:58                                                                                        •                views 1115                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
जीवन में हर व्यक्ति को कभी न कभी प्रेरणा की आवश्यकता होती है। सफलता की राह पर चलने के लिए सही मार्गदर्शन और मानसिक शक्ति की आवश्यकता होती है, और यही काम Prernadayak Suvichar करते हैं। ये सुविचार न केवल हमें जीवन के संघर्षों को समझने में मदद करते हैं, बल्कि हमें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।  
 
Best 100+ प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी एक ऐसा संग्रह है, जिसमें 100 से अधिक सुविचार दिए गए हैं जो जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हैं। इन विचारों में मेहनत, आत्मविश्वास, संघर्ष, सफलता, और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहरे विचार व्यक्त किए गए हैं।  
 
ये प्रेरणादायक सुविचार हमें यह सिखाते हैं कि जीवन में आने वाली चुनौतियाँ सिर्फ अस्थायी होती हैं, और हमारी मेहनत और सकारात्मक सोच से हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं। इन सुविचारों के माध्यम से हम अपने अंदर की शक्ति को पहचान सकते हैं और जीवन के हर पहलु में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।  
 
इन सुविचारों को पढ़कर आप न केवल अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं। अगर आप किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं या बस अपनी सोच को सकारात्मक दिशा में बदलना चाहते हैं, तो ये सुविचार आपके लिए एक आदर्श मार्गदर्शक साबित होंगे।  
 
Table of Contents [url=]Toggle[/url]  
  
आज का प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी  
 
    
 
अँधेरे से मत ड़रो, 
 सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं  
 
    
 
“जब रास्तों पर चलते चलते 
 मंजिल का ख्याल ना आये तो 
 आप सही रास्ते पर है।”  
 
    
 
जीवन ना तो भविष्य में है, 
 ना ही अतीत में है, 
 जीवन तो केवल वर्तमान में है।  
 
    
 
“आपका खुश रहना ही 
 आपका बुरा चाहने वालो के लिए 
 सबसे बडी सजा हैं.”  
 
    
 
“अगर ख्वाईश कुछ 
 अलग करने की है तो 
 दिल और दिमाग के बीच 
 बगावत लाजमी है।”  
 
    
 
“कोशिश करना न छोड़े, 
 गुच्छे की आखिरी चाबी भी 
 ताला खोल सकती हैं.”  
 
    
 
“जिस काम में काम करने की 
 हद पार ना फिर वो काम 
 किसी काम का नहीं।”  
 
    
 
“इंतजार करना बंद करो, 
 क्योकिं सही समय कभी नही आता.”  
 
    
 
डूबकर मेहनत करो 
 अपने सपनों के लिए 
 क्योंकि कल जब उभरोगे सबसे 
 अलग ही निखरोगे।  
 
    
 
“मुनाफा का तो पता नहीं 
 लेकिन बेचने वाले तो 
 यादों को भी कारोबार 
 बना कर बेच देते है।”  
 
हम सभी के पास 
 समान प्रतिभा नहीं है, 
 लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं, 
 अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए 
 – रतन टाटा  
 
अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है 
 अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है 
 अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन, 
 अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है।  
 
श्रेष्ठ वही है जिसमे, 
 दृढ़ता हो, जिद नहीं, 
 बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं, 
 दया हो, कमजोरी नहीं।  
 
हमारे पास बचपन से 
 ही दो रास्ते होते हैं 
 या तो हम सही रास्ता चुन लें, 
 नही तो कठिनाइयाँ हमारा रास्ता चुन लेंगी।  
 
अपनी उर्जा को चिंता करने में 
 खत्म करने से बेहतर है, इसका 
 उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।  
 
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती 
 लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती 
 मिले जो प्यार तो कदर करना 
 किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती  
 
“कल को आसान बनाने के लिए 
 आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।”  
 
मित्र बनाने में धीमे रहिये, 
 और बदलने में और भी।  
 
“यदि लोग आपके लक्ष्य पर 
 हंस नहीं रहे हैं तो 
 समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”  
 
दिल भी झुकना चाहिए 
 सजदे में सर के साथ, 
 दिल कहीं, सर कहीं, ये बंदगी अच्छी नहीं।  
 
“सपनों को सच करने से 
 पहले सपनों को ध्यान से 
 देखना होता है।”  
 
सर उठाकर फक्र से 
 चलने की हसरत हो अगर 
 तो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए  
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 2 line  
 
अगर जीवन में कुछ पाना है तो, 
 अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।  
 
“भीड़ हौंसला तो देती हैं 
 लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”  
 
“जमाने में वही लोग 
 हम पर उंगली उठाते हैं 
 जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।”  
 
कल की चिंता नहीं, 
 कल की उत्सुकता होनी चाहिए।  
 
नई शुरुआत के लिए 
 हर दिन एक बेहतरीन दिन होता है!  
 
सबसे बड़ी समस्या हमारा दिमाग ही होता है, उन बातों को भी पकड़ कर रखता है जो बेवजह होती हैं।  
 
एक कतरा ही सही, 
 मुझे ऐसी नीयत दे मौला, 
 किसी को प्यासा जो देखूँ, 
 तो दरिया हो जाऊँ।  
 
जो व्यक्ति अपने 
 वर्तमान को बिगाड़ लेता है 
 उसका भविष्य स्वयं ही 
 धुंधला हो जाता है  
 
दो बातें इंसान को 
 अपनो से दूर कर देती है, 
 एक उसका “अहम” और दूसरा उसका “वहम”  
 
ज़िद्द एक ऐसी दीवार है 
 जो तोड़े नही टूटती 
 लेकिन इस से रिश्ते 
 जरूर टूट जातें हैं  
 
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, 
 तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है…  
 
स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है….. 
 स्वयं को औरों की 
 सेवा में डुबो देना  
 
अगर पाना है मंजिल तो 
 अपना रहनुमा खुद बनो, 
 वो अक्सर भटक जाते हैं, 
 जिन्हें सहारा मिल जाता है।  
Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स  
 
अगर किसी को कुछ देना पड़े तो उसको अच्छी शिक्षा दो 
 जो उसके जीवन भर काम आयेगी  
 
“चीजों की कीमत 
 मिलने से पहले होती है 
 और इंसानों की कीमत 
 खोने के बाद होती है।”  
 
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले, तो घबराना मत 
 क्योंकि बात तो उन की होती है 
 जिनमे कोई बात होती है  
 
सफाई देने में अपना समय 
 व्यर्थ ना करें 
 लोगों वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं  
 
असाधारण चीजें हमेशा 
 वहां छुपी होती है 
 जहां लोग सोच भी नहीं पाते।  
 
कल के लिए 
 सबसे अच्छी तैयारी यही है कि 
 आज अच्छा करो।  
 
चाहे आप कितने भी 
 बड़े ज्ञानी क्यों न हों, 
 तजुर्बा आपको 
 बेवक़ूफ़ बनने के बाद ही मिलता है।  
 
उसकी कदर करने में देर मत करना, 
 जो इस दौर में भी 
 तुम्हे वक़्त देता है।  
 
वो नज़र सबसे अच्छी होती है 
 जो खुद की कमियों को 
 देख सकती है।  
 
सब से कठिन काम है, 
 सब को खुश रखना, 
 सब से आसान काम है, 
 सब से खुश रहना।  
 
आंधियाँ सदा चलती नहीं, 
 मुश्किलें सदा रहती नहीं! 
 मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, 
 बस तू ज़रा कोशिश तो कर।  
 
कौन कहता है ईश्वर नजर नही आता, 
 सिर्फ वही तो नजर आता है 
 जब कोई नजर नही आता।  
 
जीवन में हारते वो नही जो 
 असफल हो जाते है, 
 बल्कि असफल तो वो हो जाते है जो दोबारा प्रयास ही नही करते है।  
 
धन दौलत बटाई जा सकती है लेकिन 
 बुद्धि कभी नहीं बटाई जा सकती है  
 
महान लक्ष्य के रास्ते पर 
 सिर्फ खुद पर भरोसा रखना क्यों कि 
 आपसे बेहतर उस पर 
 चलना कोई नही जानता ।  
 
जब आप फ़िक्र में होते है तो 
 आप जलते है, 
 जब आप बेफिक्र होते है तो 
 दुनिया जलती है।  
 
हम तो छोटे है 
 अदब से सर झुका लेंगे जनाब, 
 बड़े ये तय कर ले कि उन में बड़प्पन कितना है  
 
रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, 
 वहीं सपनों की चिंगारी को 
 और हवा देते हैं।  
 
लक्ष्य छोटा हो या बड़ा हो 
 मेहनत सब के लिए करनी पड़ती है  
 
चोरी, निंदा और झूठ, 
 ये तीन बातें चरित्र को 
 नष्ट करती हैं  
 
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती 
 और ईमानदारी से बड़ी 
 कोई विरासत नहीं होती  
 
जितना और हारना यह तो 
 आपकी सोच पर निर्भर करता है 
 मान लो तो हार होगी 
 और ठान लो तो जीत होगी।  
 
कौन कहता है 
 अकेला चना भाड़ नहीं 
 फोड़ सकता है 
 दुनिया को जलाने के लिए एक चिंगारी काफी होती है  
 
“जो हम दूसरों को देंगे 
 वही लौटकर हमारे पास आएगा 
 चाहे वह इज्जत हो, 
 सम्मान हो या फिर धोखा।”  
 
“जिस व्यक्ति ने कभी 
 गलती नहीं कि 
 उसने कभी कुछ नया 
 करने की कोशिश नहीं की.”  
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी for Students  
 
जीवन में कभी किसी से सम्बन्ध ख़राब नहीं करने चाहीये 
 क्योंकि गंधा पानी प्यास नहीं तो आग भुजाने के काम जरुर आता है  
 
बलवान और धनवान नहीं बुद्धिमान बनो क्योंकि 
 बुद्धि होगी तो धन और बल दोनों आ जायेंगे  
 
“बरसात में भीगने से 
 लिबास बदल जाते है, 
 और पसीने में भीगने से 
 इतिहास रचे जाते है।”  
 
“मंजिल चाहे कितनी भी 
 ऊंची क्यों ना हो, 
 रास्ता हमेशा पैरों के 
 नीचे ही होता है।”  
 
“सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का, 
 इलाज तो मुमकिन है 
 लेकिन नजरिए का नहीं।”  
 
इंसान को कठिनाइयों की 
 आवश्यकता होती है क्योंकि,, 
 सफलता का आनंद 
 उठाने के लिए यह जरूरी है…  
 
साहस आगे बढ़ने की 
 शक्ति होना नहीं है-यह 
 शक्ति ना होने पर भी 
 आगे बढ़ते जाना है  
 
हमारी समस्याओं का समाधान तो 
 केवल हमारे पास ही है 
 दूसरों के पास तो केवल सुझाव है।  
 
जब दर्द और कडवी बोली, 
 दोनों मीठी लगने लगे, 
 तब समज लीजिये की जीना आ गया.  
 
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है, 
 वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।  
 
“अगर आप सफल होना चाहते हो तो 
 आपको अपने काम में 
 एकाग्रता लानी होगी।”  
 
देखा हुआ सपना सपना ही 
 रह जाता है, 
 जब तक व्यक्ति अपना पसीना 
 नही बहाता है।  
Read Also  
 [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fprernadayak-suvichar%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%95%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%7C%20Prernadayak%20Suvichar] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fprernadayak-suvichar%2F&linkname=Best%20100%2B%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%95%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%7C%20Prernadayak%20Suvichar] |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |