कश्मीर के लालचौक में रहस्यमयी परिस्थितयों में मिला युवक का शव (File Photo)
जागरण संवाददाता,श्रीनगर। श्रीनगर के लालचौक में स्थित प्रताप पार्क के पास एक व्यक्ति को रहस्मयी परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान 46 साल के मोहम्मद अल्ताफ डिगू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी हमदानिया कॉलोनी बेमिना, श्रीनगर के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार व्यक्ति सोमवार देर शाम प्रताप पार्क के पास बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में पुलिस प्रतिनिधि ने शव को आगे की कानूनी और प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं के लिए कोठीबाग पुलिस स्टेशन के पुलिस दल को सौंप दिया और उसके मौत के मामले की जांच शुरू की। |