दिल्ली-एनसीआर में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है।  
 
  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) तड़के से ही झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले सोमवार को एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई थी।   
 
वहीं, दो दिन से बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों को हल्की ठंड का भी अहसास होने लगा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए पहले ही लोगों को बताया था कि अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
उधर, सुबह से ही तेज बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। वहीं जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। |