दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 19 दिसंबर 2025 को एक एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट पर यात्री के साथ मारपीट का आरोप लगा है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और एयरलाइन ने तुरंत कार्रवाई की। स्पाइसजेट के यात्री अंकित दीवान अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर जा रहे थे। इस घटना के एक दिन बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने अपनी सफाई दी।
पायलट ने लगाए जातिगत टिप्पणी के आरोप
कैप्टन सेजवाल ने दावा किया कि दीवान ने उनके साथ जातिसूचक टिप्पणी की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीवान ने उनके परिवार की महिला सदस्यों को, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, बेहद गंभीर और आपत्तिजनक धमकियां दी थीं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया है कि वह अगले हफ्ते इस पूरे मामले की जांच करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस घटना को “पायलट बनाम यात्री” का मामला बताकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों और रिपोर्टों को एकतरफा बताया और कहा कि उनमें पूरी सच्चाई नहीं दिखाई गई है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rss-chief-mohan-bhagwat-expressed-serious-concern-over-atrocities-against-hindus-in-bangladesh-article-2316460.html]Mohan Bhagwat: \“हिंदू एकजुट हो तो बदल जाएगा...\“, बांग्लादेश पर खुलकर बोले मोहन भागवत अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 6:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viksit-bharat-g-ram-g-bill-2025-approves-by-president-murmu-mgnrega-is-now-history-know-the-key-details-article-2316443.html]VB-G Ram G Bill 2025: राष्ट्रपति मुर्मू ने \“विकसित भारत- जी राम जी\“ बिल को दी मंजूरी! अब MGNREGA बना इतिहास, जानें- बड़ी बातें अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 5:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-local-body-election-results-2025-bjp-mahayuti-crosses-200-mark-maha-vikas-aghadi-mva-lags-with-54-article-2316432.html]Maharashtra Civic Polls Results: BJP के नेतृत्व वाला \“महायुति\“ ने पार किया 200 का आंकड़ा, जानें- कितनी सीटों पर आगे है MVA अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 5:07 PM
CISF का आरोपों से इनकार
अंकित दीवान ने आरोप लगाया कि यह घटना उस समय हुई, जब वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। उनके साथ एक चार महीने का बच्चा भी था, जो स्ट्रोलर में था। दीवान का कहना है कि बच्चे को देखते हुए एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके परिवार को स्टाफ और PRM (विशेष सहायता) सुरक्षा जांच से गुजरने का सुझाव दिया था। इस मामले में लगे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को ड्यूटी से हटा दिया। यह घटना कथित तौर पर 19 दिसंबर को हुई थी।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में साफ किया गया कि कैप्टन सेजवाल उस समय एक यात्री के रूप में सफर कर रहे थे। वे फ्लाइट ड्यूटी पर नहीं थे और इस घटना का उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों से कोई संबंध नहीं था। बयान में कहा गया कि यह पूरी तरह दो यात्रियों के बीच का निजी विवाद था। बयान में आगे कहा गया है कि सोशल मीडिया पर इस मामले को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। इसमें तथ्यों को एकतरफा और अधूरा पेश किया गया है, जिससे लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
एयरलाइन के अनुसार, अंकित दीवान ने कुछ चुनिंदा बातों को सामने रखकर एक झूठी कहानी बनाने की कोशिश की और इसे गलत तरीके से एक पेशेवर विवाद के रूप में दिखाया। बयान में यह भी कहा गया कि एक सुलझ चुके निजी मामले को बेवजह सनसनीखेज बनाया जा रहा है। बयान के मुताबिक, कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की गईं और उनके परिवार की महिला सदस्यों को, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, बेहद गंभीर और अस्वीकार्य धमकियां दी गईं।
बयान में कहा गया है कि अंकित दीवान ने बिना किसी वजह के कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को गालियां देकर झगड़ा शुरू किया। आरोप है कि रोकने के लिए कहने के बाद भी उन्होंने अपमानजनक, नीचा दिखाने वाली और धमकी भरी बातें कहना बंद नहीं किया। बयान के मुताबिक, बात आगे चलकर हाथापाई में बदल गई, जिसमें कैप्टन सेजवाल को चोट लगी। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत बीच-बचाव किया। उन्होंने दीवान से कई बार शांत रहने और गाली-गलौज बंद करने को कहा, लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के सामने भी अपना गलत व्यवहार जारी रखा। |