कुल्लू दुष्कर्म मामले में पीड़िता का नाम सार्वजनिक कर दिया गया। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मंडी। Kullu SDM Woman Assault Case, दुष्कर्म पीड़िता का नाम सार्वजनिक करने पर कुल्लू पुलिस ने एक इंटरनेट मीडिया पेज के संचालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से की थी। मामले की जांच कुल्लू थाना के एएसआइ राजकुमार को सौंपी गई है। पीड़िता का नाम इंटरनेट मीडिया पर सार्वजनिक होने से कुल्लू पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुल्लू पुलिस पर पहले ही मामला दबाने के आरोप लग चुके हैं। पीड़िता ने मामला दूसरे जिले को ट्रांसफर करने और जांच पुलिस मुख्यालय स्तर के अधिकारी या महिला डीआइजी से करवाने की मांग कर रखी है। महिला की इस शिकायत पर अब कुल्लू पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से पूरे मामले को लेकर राय मांगी है।
इंटरने मीडिया पर लिख दिया पीड़िता का नाम पता
पीड़िता के विरुद्ध आरोपित कुल्लू के पूर्व एसडीएम रहे विकास शुक्ला ने जबरन वसूली की शिकायत दर्ज करवाई थी। इंटरनेट मीडिया पेज संचालित करने वालों ने इसमें पीड़िता का नाम व पता भी लिख दिया। शिकायत मिलने के बाद कुल्लू थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 72 (1) के तहत केस पंजीकृत किया गया है।
दो वर्ष तक की कैद का प्रविधान
यह धारा दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न के पीड़ित की पहचान को मुद्रित या प्रकाशित करने से रोकती है, जब तक कि पुलिस जांच के लिए आवश्यक न हो या पीड़ित या उसके अधिकृत प्रतिनिधि की लिखित सहमति न हो। इस धारा का उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक की कैद या जुर्माने का प्रविधान है।
यह भी पढ़ें- कुल्लू दुष्कर्म मामला, एसडीएम की शिकायत पर महिला के विरुद्ध जबरन वसूली का केस हुआ दर्ज, लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजी शिकायत
इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने अब राष्ट्रपति व राज्यपाल को लिखित शिकायत भेजी है। इसमें 2024 की तरह इस बार भी कुल्लू पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पूरे मामले की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग की है। केस पंजीकृत होने के सात दिन बाद भी कुल्लू पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Murder In Kangra: चैतड़ू में 35 वर्षीय युवक की हत्या, ढाबे पर हुई थी मारपीट; पुलिस ने की एक गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा में तहसीलदार से अभद्रता, अधिकारी की बेटी बोली- आस्था के नाम पर मजिस्ट्रेट से गुंडागर्दी; कहां थे 1200 जवान? |