यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi News : जिले के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों में से अब तक तीन लाख 42 हजार 188 बच्चे अपार आईडी से वंचित हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपार आईडी सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है। अपर मुख्य सचिव ने अपार आईडी के निर्माण कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देश दिए है।
कहा है कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का अपार आईडी निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शत प्रतिशत उपलब्धि नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की बाध्यता होगी।
बताया गया है कि जिले के स्कूलों में अध्ययनरत 663347 बच्चों में से मात्र 321159 बच्चों की ही अपार आई जेनरेट किया गया है। इसमें 2460 बच्चों का अपार आईडी फेल है। जबकि 339692 बच्चों द्वारा ही अप्लाई किया गया है।
किस प्रखंड में कितने का बना अपार आइडी
प्रखंड का नाम कुल बच्चे अपार आईडी जेनरेट
बैरगनिया
25,066
10,773
बाजपट्टी
42,392
24,395
बथनाहा
51,364
24,468
बेलसंड
22,370
12,158
बोखड़ा
21,646
10,634
चोरौत
13,318
5,342
डुमरा
97,787
34,462
मेजरगंज
18,535
7,046
नानपुर
37,172
21,950
परिहार
60,577
26,776
परसौनी
18,341
9,626
पुपरी
37,016
15,801
रीगा
42,524
24,594
रुन्नीसैदपुर
69,719
36,238
सोनबरसा
47,843
23,305
सुप्पी
20,391
12,525
सुरसंड
37,286
21,026
वंचित बच्चों का अपार आईडी जेनरेट करने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। शत प्रतिशत बच्चों का अपार आइडी नहीं जेनरेट किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों को निर्देश भी जारी किया गया है। -
-प्रियदर्शी सौरभ, डीपीओ, सीतामढ़ी |