भारती एयरटेल के शेयर में आई जोरदार गिरावट
नई दिल्ली। प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर से आज बुधवार को भारती एयरटेल के शेयर (Bharti Airtel Share Price) में गिरावट आई है। BSE पर कंपनी का शेयर 2160.75 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले सुबह 2105.00 रुपये पर खुला और करीब साढ़े 9 बजे 44 रुपये या 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 2116.75 रुपये पर है।
बता दें कि भारती एयरटेल के शेयर बुधवार को एक बड़े ब्लॉक ट्रेड में बिकेंगे, जिसमें इसकी मुख्य प्रमोटर कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ICIL) करीब 3.43 करोड़ शेयर बेचेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
7195 करोड़ रुपये के शेयरों की होगी बिक्री
एयरटेल के शेयरों की ट्रांजैक्शन एक ब्लॉक डील विंडो के जरिए होगी। यह सेल एयरटेल की इक्विटी का करीब 0.56% है। बता दें कि ऑफर प्राइस पर इसकी वैल्यू करीब $806 मिलियन (7195 करोड़ रुपये) है। वहीं 2,096.7 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर, यह ऑफर NSE पर एयरटेल के पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 2,161.6 रुपये पर 3% डिस्काउंट देता है।
कितनी रह जाएगी हिस्सेदारी
सितंबर 2025 तक, ICIL के पास एयरटेल में लगभग 1.48% हिस्सेदारी थी। इस नए ट्रांजैक्शन से कंपनी में प्रमोटर एंटिटी की हिस्सेदारी 1% से कम हो जाएगी। डील के बाद, ICIL बची हुई होल्डिंग पर 90 दिन का लॉक-अप लगाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टर्म शीट के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज इस बिक्री के लिए अकेले प्लेसमेंट एजेंट के तौर पर काम कर रही है।
सिंगटेल भी बेच चुकी हिस्सेदारी
इस महीने की शुरुआत में, सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (सिंगटेल) ने भी एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। सिंगटेल ने कंपनी में लगभग 0.8% हिस्सेदारी बेची थी। यह हिस्सेदारी बिक्री सिंगटेल की रीजनल टेलीकॉम वेंचर्स में अपनी होल्डिंग्स को रीस्ट्रक्चर और ऑप्टिमाइज करने की चल रही कोशिश का हिस्सा थी।
यह ब्लॉक डील भारती एयरटेल के दूसरी तिमाही के शानदार प्रदर्शन के बाद हुई है, जिसने भारत वायरलेस और एयरटेल अफ्रीका ऑपरेशन में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ के कारण कंसोलिडेटेड EBITDA में तिमाही-दर-तिमाही 6% की बढ़ोतरी दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - HP फिर करेगी छंटनी, हजारों लोगों की जाएगी नौकरी; AI के बढ़ते इस्तेमाल के चलते किया एलान
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |