परेशानी बताकर झांसे में लेकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने बाल अपचारियों की निशानदेही पर सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अपने शौक पूरा करने के लिए बाल अपचारी राह चलते लोगों को निशाना बना मोबाइल छिनैती की घटना का अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस मंगलवार शाम को सेक्टर 151 स्थित जेपी सोसायटी की और जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइिकल पर तीन युवक आते दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपितों ने मोटरसाइिकल मोड़कर भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। तीनों बाल अपचारियों की उम्र 17 वर्ष है।Aniruddhacharya,Aniruddhacharya viral video,Range Rover Sport,spiritual guru,London video,luxury cars,Kia Carnival,Mercedes GLA,वृंदावन,कथावाचक
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त है। शौक पूरा करने के लिए वे राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देते थे। लोगों को घर की मजबूरी व आर्थिक परेशानी बताकर झांसे में लेकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बाल अपचारियों ने माेटरसाइिकल अपने एक दोस्त की बताई है। मोटरसाइकिल पर भी नंबर प्लेट नहीं है। चेसिस नंबर के आधार पर मोटरसाइिकल की जांच की जा रही है ।
 |