Chikheang • The day before yesterday 00:37 • views 369
फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर दो बाइक सवार युवकों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। रविवार शाम को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर सेक्टर 17 के डिवाइडिंग मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने एक दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए। हत्या से पहले युवकों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूचना मिलने पर सेक्टर 17 पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सेक्टर 17 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, पलवल के लालवा गांव का रहने वाला रविंद्र ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 85 में किसी की गाड़ी चलाता था। वह रविवार को यहां आया था। वह ग्रेटर फरीदाबाद में अपने मालिक से 500 रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था। वह एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के पास सेक्टर-17 के डिवाइडिंग मोड़ पर रुका। तभी बाइक पर दो-तीन युवक आए। उन्होंने किसी बात पर रविंद्र से झगड़ा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान एक युवक ने रवींद्र पर चाकू से वार कर दिया। रवींद्र खून से लथपथ हो गया और आरोपी भाग गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम आई और रवींद्र को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बाइक पर लिखे नंबर से भी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि झगड़ा किस बात पर हुआ था। |
|