तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। शादी का सीजन शुरू हो गया है। लेकिन शहर के बैंकों में छोटे नोटों का संकट खड़ा हो गया है। कान्वेंट रोड स्थित एसबीआइ बैंक की मुख्य शाखा से अन्य बैंकों को छोटे नोट सप्लाई किए जाते हैं। लेकिन मुख्य शाखा में ही छोटे नोटों का संकट खड़ा हो गया है। ग्राहक शगुन के लिफाफे में छोटे नोटों के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कब तक मुख्य शाखा में नोट पहुंच पाएंगे। इस पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार को शहर में संचालित हो रहे बैंकों में छोटे 10, 20, 50, 100 के नोटों का संकट रहा। ग्राहक शहर के बैंकों के चक्कर काटते रहे। लेकिन मायूस होकर लौटना पड़ा। कान्वेंट रोड की एसबीआइ की मुख्य शाखा में ही छोटे नोट उपलब्ध नहीं थे।
मुख्य शाख से विभिन्न बैंकों की शाखाओं को छोटे नोट सप्लाई किए जाते हैं। ग्राहक लक्ष्मी नेगी ने बताया बेटी की शादी है। शगुन के लिफाफे के लिए छोटे नोट लेने आइ थी। लेकिन बैंक कर्मचारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।Bihar voter list,BJP attacks Congress,Election Commission of India,Rahul Gandhi voter yatra,Amit Malviya allegations,Voter list revision,Special Intensive Revision,Bihar election,Congress allegations,Voter rights
यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak Case: न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने किया केंद्र का निरीक्षण, SIT संग की बैठक
इसके बाद जिन निजी बैंकों में खाते हैं। वहां भी चक्कर काटे लेकिन छोटे नोट उपलब्ध नहीं हो पाए। हर वर्ष त्योहारी एवं शादी के सीजन में यह दिक्कत रहती है। ग्राहक दिलबर नेगी ने बताया में परिवार में मांगलिक कार्य है। छोटे नोट लेने के लिए सुबह से चक्कर काट रहा हूं। लेकिन कहीं से भी नोट उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। अब खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ऐसे मौके पर बैंकों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
एसबीआइ के डीजीएम विनोद कुमार ने बताया डिजिटल पेमेंट अधिक हो रही है। जिससे छोटे नोट कम मात्रा में पहुंच पा रहे हैं। लेकिन दशहरा एवं दीवाली में छोटे नोट उपलब्ध होने की संभावना है। छोटे नोट उपलब्ध हो सके। इसको लेकर ब्रांच मैनेजर से संपर्क साधा जा रहा है।
 |