ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में महेश भट्ट की फिल्म को पूजा ने मारी थी लात/ फोटो- Instagram
जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के सबसे कंट्रोवर्शियल निर्देशक रहे हैं। बयानबाजी हो या फिर एक्ट्रेस के साथ उनका पेश आने का तरीका, सोशल मीडिया यूजर्स को ये कतई पसंद नहीं आता है। सालों पहले पूजा भट्ट के साथ भी लिपलॉक पिक्चर को लेकर \“आशिकी\“ डायरेक्टर को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब हाल ही में पूजा भट्ट ने एक बातचीत में बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा आया था, जब उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में अपने पिता महेश भट्ट के साथ दगाबाजी करते हुए उनकी सबसे बड़ी फिल्म के लिए मना कर दिया था। क्या थी इसकी वजह नीचे पढ़ें डिटेल्स में:
पूजा भट्ट की जिंदगी से जुड़ी है ये कहानी?
जिंदगी में उस पल में निर्णय लेना बहुत मुश्किल होता है, जब उन्हें अपने पसंदीदा काम और प्यार में से किसी एक का चुनाव करना पड़ता है। हालिया प्रदर्शित फिल्म तू मेरी पूरी कहानी है में भी कुछ ऐसा ही विषय दिखाया गया है। निर्देशिका सुहरिता दास ने इसे फिल्मकार महेश भट्ट की देखरेख में बनाया है। सुहारिता के अनुसार, इस फिल्म की कहानी से महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा पाया।
यह भी पढ़ें- \“एक्टर को एक कुत्ते की तरह...\“ Muzammil Ibrahim ने लगाया पूजा भट्ट पर करियर खराब करने का आरोप
patiala-state,patiala pahuncha ,patiala pahuncha,patiala teacher suicide,deepak joshi arrest,nitish joshi absconding,punjab crime news,teacher suicide case,sanour police station,haryana sirsa,patiala news today,Punjab news
उन्होंने यह भी बताया कि पूजा ने प्यार के कारण आशिकी जैसी फिल्म नहीं की थी। इस बारे में सुहरिता बताती हैं, ‘जब हम कहानी पर चर्चा कर रहे थे तो मेरी मुलाकात पूजा भट्ट जी से हुई थी। उन्होंने मेरी कहानी सुनी और कहा कि ये बहुत ही प्रासंगिक कहानी है। मेरे पिता (महेश भट्ट) ने जब मुझे आशिकी आफर की थी तो मैंने मना कर दिया था। उस वक्त मेरी निजी जिंदगी में एक अफेयर था और मेरे ब्वायफ्रेंड नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों से जुडूं। उस समय महेश भट्ट की बेटी होने के बावजूद मुझे लगा कि मुझे यह फिल्म मना कर देनी चाहिए।’
इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है पूजा भट्ट का नाम
पूजा भट्ट ने साल 2003 में इंडियन वीडियो जॉकी मनीष मखीजा से शादी की थी। हालांकि, साल 2014 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। मनीष मखीजा से शादी करने से पहले उनका नाम दीपक मल्होत्रा, रणवीर शोरे, आदित्य पंचोली, सोहेल खान, सुनील दर्शन, बॉबी देओल (Bobby Deol), फरदीन खान और आमिर खान से नाम जुड़ा।
यह भी पढ़ें- \“मुझे इसकी जरूरत नहीं...\“ एक सीन की वजह से Kajol ने दुश्मन के लिए कर दिया था मना, पूजा भट्ट को यूं पड़ा मनाना
 |