शहर में जल भराव को लेकर विधायक ने मौके पर जाकर लिया जायजा।
जागरण संवाददाता, नूंह। नूंह में विधायक आफताब अहमद ने रविवार को नूंह नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जलभराव से निपटने को लेकर मंथन किया। विधायक ने अधिकारियों के साथ आधा दर्जन भर जगहों का निरीक्षण किया जिनमें पलड़ी रोड, पल्ला रोड़, नलहड़ रोड, अरावली कालोनी, नूंह कब्रिस्तान, शमशान शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मौके पर विधायक ने नप के अधिकारियों से भरे पानी की निकासी में तेजी लाने को कहा। ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
new-delhi-city-local,New Delhi City news,sexual abuse case,POCSO Act,Delhi High Court,crime news Delhi,child abuse,sexual assault,court verdict,domestic violence,police investigation,Delhi news
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वाटर पंप और मोटरों से पानी निकासी सुनिश्चित की जा रही है, रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है ताकि अगली बुआई संभव हो सके। प्रयास किया जा रहा है कि पानी से फैलने वाली बीमारियों को रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं। उम्मीद है बहुत जल्द शहर से बरसती पानी निकासी सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां मोटर कम है वहां और अधिक लगाकर जल निकासी तेज करने का काम करें। शहर में फॉगिंग के निर्देश दिए हैं ताकि पानी से बीमारी ना फैलें।
उन्होंने किसानों को विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग उठाई है और कहा कि किसान के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि उनके ज़ख्मों पर मरहम लग सके।
 |