गुजविप्रौवि में फिजिकल काउंसलिंग 30 सितंबर को
जागरण संवाददाता, हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों में दाखिले के लिए 30 सितंबर को फिजिकल काउंसलिंग होगी। इन सीटों पर दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी सीधे विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने संबंधित कोर्सों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में पहले से आवेदन दाखिल किया हुआ है। उन्हें नया आवेदन दाखिल करने वाले आवेदक की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन संबंधित विभागों में 30 सितंबर को होगा। यह काउंसलिंग केवल यूजीसी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है।
जुबीन गर्ग डेथ केस,असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा,नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल,श्यामकानु महंत,सिंगापुर डेथ इन्वेस्टिगेशन,जुडिशियल कमीशन,लुकआउट नोटिस,सीआईडी इन्वेस्टिगेशन,अमित शाह,गुवाहाटी हाई कोर्ट
मास्टर आफ फिजियोथेरेपी ओथोर्पेडिक्स में 02, मास्टर आफ फिजियोथेरेपी न्यूरोलाजिकल में 01, मास्टर आफ फिजियोथेरेपी कार्डियोथोरेसिस एंड पल्मोनरी डिसआर्डर में 15, मास्टर आफ फिजियोथेरेपी स्पोर्ट्स में 01, एमएससी बायोटेक्नोलाजी में 02, एमएससी माइक्रोबायोलाजी में 17, एमएससी केमिस्ट्री में 01, एमएससी पर्यावरण विज्ञान में 31, एमएससी फूड टेक्नोलाजी में 14, एमएससी गणित में 13, एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी में 33, एमएससी बोटनी में 15, एमएससी जूलोजी में 03, एमएससी जियोग्राफी में 01 सीटें रिक्त है।
इसके अलावा एमए जनसंचार में 17, एमए जनसंचार-एक वर्षीय में 09, एमए अंग्रेजी में 02, एमए हिंदी में 22, एमए संस्कृत में 30, एमकाम में 25, मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस में 14, मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस द्वितीय वर्ष लीट में 08, इंटेग्रेटिड बीएससी फिजिकल साइंसिज-एमएससी फिजिक्स में 16, इंटीग्रेटेड बीएससी फिजिकल साइंसिज- एमएससी केमिस्ट्री में 10, इंटीग्रेटेड बीएससी फिजिकल साइंसिज-एमएससी गणित में 12, इंटीग्रेटेड बीएससी आनर्स, आनर्स विद रिसर्च-एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी में 03, इंटीग्रेटेड बीएससी आनर्स, आनर्स विद रिसर्च-एमएससी कंप्यूटर साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में 01, बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग में 01, बीएससी-बीएड अंडर आइटीइपी में 01 तथा बीए-बीएड अंडर आइटीइपी में 24 सीटें रिक्त हैं।
 |