जागरण संवाददाता, आगरा।उप्र आवास एवं विकास परिषद ने मंगवलार को सिकंदरा योजना में 120 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि ...
|
120 करोड़ रुपये की जमीन पर बुलडोजर चलवाकर हटा ...
जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र आवास एवं विकास परिषद ने मंगवलार को सिकंदरा योजना में 120 करोड़ रुपये से अधिक की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। सेक्टर-दो सी में परिषद की करीब 11 हजार वर्ग मीटर भूमि पर 90 झुग्गी-झाेंपड़ी अवैध रूप से बनी थीं। कार्रवाई का विरोध भी हुआ, लेकिन प्रवर्तन दल के आगे किसी की एक नहीं चली। इस भूमि की ई-नीलामी 30 सितंबर को होनी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें सिकंदरा योजना के सेक्टर-दो सी में की मंगलवार को कार्रवाईअधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के निर्देश पर अधिशासी अभियंता सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने पुिस के सहयोग से अभियान चलाया। भूमि पर अवैध कब्जा करने वालाें को पूर्व में कई बार नोटिस और मौखिक चेतावनी दी गई। उनके द्वारा जगह खाली नहीं किए जाने पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। विरोध सफल नहीं होने पर लोगों ने स्वयं अपना सामान हटाना शुरू कर लिया। शाम तक जेसीबी से भूमि को समतल कर दिया गया। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान, सहायक अभियंता गजेंद्र, अवर अभियंता मयंक, सुनील, आकाश आदि मौजूद रहे। एडीए ने अवैध निर्माण किया सीलएडीए ने शाहगंज वार्ड में फतेहपुर सीकरी रोड पर सहारा में अवैध निर्माण को सील किया। अंकित चौहान द्वारा एडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर अवैध निर्माण किया जा रहा था। मंगलवार को अवैध निर्माण पर सील लगा दी गई। |
| Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com |

