|
Coal Bonus: कोयला कर्मचारियों के बोनस को लेकर बड़ ...
आशीष अंबष्ठ, धनबाद। कोयला कर्मचारियों के बोनस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कोलकाता उच्च न्यायालय के डबल बेंच ने मानकीकरण समिति की बैठक में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन को शामिल कर बोनस की मीटिंग बुलाने का आदेश दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें कोर्ट के फैसले के बाद अब फेडरेशन बोनस की बैठक मे शामिल होंगी। कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक कल 3 बजे करेगी। इसमें राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन से विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह फेडरेशन के महासचिव एसक्यू जमा वैकल्पपीय सदस्य बी जनक प्रसाद शामिल होंगे। |