ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों क ...
|  
                                        
                     Maruti Victoris से कितना मिलता है माइलेज, टैंक फुल क ... 
                    
                     
                    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सितंबर 2025 में लॉन्च की गई एसयूवी विक्टोरिस को कई इंजन के विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है। लेकिन पेट्रोल मैनुअल इंजन के साथ इससे कितना माइलेज मिलता है। टैंक फुल करवाने के बाद इसे कितने किलोमीटर चलाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें सितंबर में लॉन्च हुई है विक्टोरिसमारुति की ओर से तीन सितंबर 2025 को अपनी मिड साइज एसयूवी Maruti Victoris को भारतीय बाजार में पेश किया था। जिसके बाद 15 सितंबर को इसकी कीमत की घोषणा की गई थी। अब 22 सितंबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। मिलता है कई इंजन का विकल्पमारुति की ओर से इसमें 1.5 लीटर सामान्य इंजन के अलावा सीएनजी और हाइब्रिड तकनीक के साथ भी इंजन के विकल्प दिए हैं। इसके 1.5 लीटर सामान्य इंजन से मारुति के मुताबिक 21.18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल सकती है। कितने लीटर आएगा पेट्रोलमारुति ने विक्टोरिस एसयूवी में 45 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया है। इस टैंक को फुल करने के लिए अगर दिल्ली में पेट्रोल भरवाया जाता है तो 94.77 रुपये प्रति लीटर से करीब 4264 रुपये का खर्च होगा। कितनी दूर चलेगी एसयूवीनिर्माता के मुताबिक अगर एसयूवी को एक लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर तक चलाया जाता है तो एक बार पेट्रोल टैंक फुल करवाने के बाद इससे 945 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। चलाने पर निर्भर है माइलेजनिर्माता की ओर से माइलेज के आंकड़ों को एक निश्चित स्पीड और किलोमीटर तय करने के बाद बताया जाता है। लेकिन सामान्य स्थिति में यह जरूरी नहीं होता कि उतनी माइलेज आपको भी मिले। कई बार सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक और चलाने के अलग अलग तरीकों के कारण भी माइलेज में अंंतर आ जाता है।  | 
                


