jenny Publish time 2025-9-22 09:05:38

ट्रांस हिंडन की सोसायटी और कॉलोनियों में डा ...

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन की सोसायटी व कॉलोनियों में नवरात्र में होने वाले डांडिया उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए महिलाएं सुबह-शाम अभ्यास कर रही हैं। हर कोई अपनी सुविधा अनुसार तिथि निर्धारित कर रहा है।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें




ट्रांस हिंडन के वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन समेत ज्यादातर क्षेत्रों की सोसायटी व कालोनियों मं हर वर्ष नवरात्र के दिनों में डांडिया उत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर होता है। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी फेज-दो में 27 सितंबर को डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। सभी गानों पर जमकर थिरकेंगे।



सोसायटी की महिलाओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। महिलाएं सोसायटी के अशोका रोड पार्क में अभ्यास कर रही हैं। पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष सीपी बालियान ने बताया कि शाम करीब पांच बजे से ही लोग जुटने शुरू हो जाएंगे।

महिला ग्रुप व एकल नृत्य करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी में आरती बालियान, बीना नेगी, डा. विभा, सारिका, गीताली, सविता, कोमल, सिमरन, मीनाक्षी, आरती, मीता, शालिनी आदि महिलाओं जुटी हुई हैं। इसके अलावा आम्रपाली विलेज सोसायटी में 30 सितंबर को डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यहां की महिलाओं ने भी जोर-शोर से अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं, वैशाली सेक्टर-पांच में भी डांडिया उत्सव की तैयारी की जा रही हैं।
Pages: [1]
View full version: ट्रांस हिंडन की सोसायटी और कॉलोनियों में डा ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com