Palamu News: 11 केवी लाइन में चल रहा था काम, तभी चाल ...
संवादसूत्र, जपला,(पलामू)। हुसैनाबाद में शनिवार को बड़ी लापरवाही के कारण 25 वर्षीय बिजली मिस्त्री गंगा कुमार की मौत हो गई। वह जपला चौबे मोहल्ला में 11केवी लाइन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान देवरी विद्युत सब स्टेशन से अचानक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही देवरी सब स्टेशन के आपरेटर बिजली बंद कर मौके से फरार हो गए। इस लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मृतक आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग करने लगे। घटना के बाद हुसैनाबाद की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
एलआरडीसी गौरांग महतो की पहल पर उपायुक्त समीरा एस के निर्देश पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार और देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार रात्रि 12 बजे हुसैनाबाद पहुंचे।
उन्होंने विद्युत कर्मियों को बुलाकर बिजली बहाल करने का प्रयास किया। रात 1 बजे आपूर्ति शुरू भी हुई, लेकिन ग्रामीणों के दबाव और भय से आपरेटरों ने दोबारा लाइन काट दी।
शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक (खबर लिखे जाने तक) बिजली आपूर्ति ठप रही। एक आपरेटर ने बताया कि ग्रामीणों ने सब स्टेशन पहुंचकर खुद बिजली बंद कराई और साफ कहा कि जब तक मुआवजे पर निर्णय नहीं होगा, बिजली चालू नहीं होने देंगे।
सूचना मिलने पर पहुंचे मिस्त्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष
बिजली मिस्त्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पांडे के हुसैनाबाद पहुंच चुके है। वे मृतक के परिजनों, प्रशासनिक अधिकारियों और विभागीय अभियंताओं से मिलकर वार्ता करेंगे। इधर,हुसैनाबाद पुलिस ने गंगा कुमार के शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेज पोस्टमार्टम करा लिया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
पूर्व मंत्री ने हादसे को बताया घोर लापरवाही
पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हादसे पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि शटडाउन के बाद भी लाइन चालू रहना तकनीकी गलती नहीं, बल्कि घोर लापरवाही है। उन्होंने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, मृतक परिवार को मुआवजा व नौकरी तथा हुसैनाबाद की बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची में जल्द बनेंगे तीन नए फ्लाईओवर, शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति
यह भी पढ़ें- Ranchi News: युवक की मौत पर बवाल! हिंसक भीड़ ने थाने पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
Pages:
[1]