Chikheang Publish time 2025-9-22 09:04:59

SL vs BAN: सैफ और तौहिद की पारियों ने बजाई बीन, बा ...

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने बल्लेबाजों के दमदार खेल के बूते बांग्लादेश ने शनिवार को एशिया कप-2025 के सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए। बांग्लादेश ने ये टारगेट दो गेंद पहले छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें




इसी के साथ बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के हाथों मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से सैफ हसन और तौहिद ह्दोय ने अर्धशतकीय पारियां खेली। सैफ ने 45 गेंदों का सामना कर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। तौहिद ने 37 ेगेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रनों की दमदार पारी खेली।



खराब रही शुरुआत

बांग्लादेश को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर सिर्फ एक रन था और तंजीद का खाता तक नहीं खुला था। कप्तान लिटन दास ने सैफ का साथ दिया और तेजी से रन बनाते हुए पावरप्ले में टीम का स्कोर 59 रनों तक पहुंचा दिया। तभी इस साझेदारी को तोड़ने के लिए श्रीलंकाई कप्तान अपने प्रमुख हथियार वानिंदु हसारंगा को लेकर आए जिन्होंने अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन को पाथुम निसांका के हाथों कैच करा दिया। कप्तान ने 23 रन बनाए।


सैफ ने इसके बाद भी अपने खेल जारी रखा और तौहिद ने उनका साथ दिया। सैफ ने टी20 का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे। तभी हसारंगा ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें वेलालेगे के हाथों कैच कराया।

तौहिद का कमाल

सैफ के जाने के बाद तौहिद ने आतिशी अंदाज जारी रखा। उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। तौहिद के साथ-साथ शमीम हुसैन भी तेजी से रन बनाकर श्रीलंका से जीत छीन रहे थे। इसी वजह से आखिरी दो ओवरों में बांग्लादेश को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। तौहिद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए जिससे मैच में रोमांच आ गया।


श्रीलंका ने आखिरी ओवर में शनाका को गेंदबाजी दी। इस ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। पहली गेंद पर चौका खाने के बाद शनाका ने दूसरी और चौथी गेंद पर दो विकेट लेकर मैच में रोमांच ला दिया। अब बांग्लादेश को जीत के लिए दो गेंदों पर एक रन चाहिए था। शमीम ने पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई। वह 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

शनाका का कमाल

इससे पहले, लिटन ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दासुन शनाका के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत सात विकेट 168 रन बनाकर बांग्लादेश के विरुद्ध प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। शनाका ने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ में काफी निरंतरता दिखाई, लेकिन दासुन शनाका ने शानदार शॉट लगाए।


वहीं हाल ही में पिता के देहांत के कारण स्वदेश लौटे गेंदबाज दुनित वेलालागे ने इस मैच में श्रीलंका के लिए वापसी की और वह अंत में बल्लेबाजी के लिए आए। मैच में प्रारंभिक बल्लेबाज पाथुम निसांका ने पहले पांच ओवर में 15 गेंदों पर 22 और कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर 34 रन जोड़कर श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि निसांका के आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया। मेंडिस भी जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद कमिल मिषारा और कुसल परेरा कुछ खास नहीं कर पाए।


पावरप्ले के बाद बीच के ओवरों में बाउंड्री नहीं लगी। जबकि पावरप्ले में श्रीलंका ने एक विकेट पर 53 रन बनाए थे। हालांकि मिषारा और परेरा के आउट होना श्रीलंका के लिए राहत भरा रहा, क्योंकि इसके बाद पूर्व कप्तान शनाका और कप्तान चरित असलंका (21) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मुश्किल से उबारा। शनाका ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके गेंद को ऊंचा और दूर पहुंचाया हालांकि असालंका के रन आउट होने से यह साझेदारी टूट गई। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर ने तीन और मेंहदी हसन ने दो विकेट लिए। वहीं तस्कीन अहमद ने एक विकेट लिया।


यह भी पढ़ें- SL vs BAN: पिता के निधन के बाद मैदान पर उतरे दुनित वेलालेगे, श्रीलंकाई टीम ने इस तरह दी श्रृद्धांजलि
यह भी पढ़ें- AFG vs SL: अफगानिस्‍तान के दो गेंदबाजों ने लांघी खेल की मर्यादा, आईसीसी ने लिया कड़ा एक्‍शन
Pages: [1]
View full version: SL vs BAN: सैफ और तौहिद की पारियों ने बजाई बीन, बा ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com