SUYA Publish time 2025-9-22 09:04:32

Rail Neer Price: रेल नीर हुआ सस्ता, आज से @14 नई दर लाग ...

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Rail Neer Price प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी में राहत दी तो अब रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला रेल नीर भी सस्ता हो गया है। जीएसटी में कटौती के बाद यह निर्णय लिया गया है। रविवार से भागलपुर स्टेशन पर रेल नीर यात्रियों को सस्ते दामों में उपलब्ध होने लगेंगे। इस संदर्भ में कार्मर्शियल इंस्पेक्टर फुल कुमार शर्मा ने बताया कि रेल नीर के दाम कम करने को लेकर पत्र प्राप्त हो चुका है।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें





रविवार सेअब एक लीटर रेल नीर की बोतल 15 रुपये के बजाय अब 14 रुपये में और आधा लीटर की बोतल 10 रुपये के बजाय नौ रुपये में यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह निर्णय हाल ही में हुए जीएसटी दर में बदलाव के बाद लिया गया है, ताकि जीएसटी में मिली छूट का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।


सांसद अजय मंडल पहुंचे भागलपुर रेलवे स्टेशन, यात्रियों से बातचीत कर जाना हाल, सुविधाओं को परखा

शनिवार की देर शाम को निरीक्षण करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे सांसद अजय कुमार मंडल ने प्रतीक्षालय जाकर यात्रियों से बात भी की। जिस पर यात्रियों ने प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर यूरिनल नहीं होने की समस्या बताई। इसी के साथ दोनों ही प्लेटफार्म की चौड़ाई और लंबाई कम है। सांसद ने स्टेशन निदेशक उत्पल शर्मा और स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश से समस्या के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि सर्वे हो चुका है। मामला रेलवे बोर्ड के पास भी है। फंड मिल चुका है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।


इसके बाद सांसद रेलवे स्वास्थ्य केंद्र भी गए। जहां रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें दिक्कतों के बारे में बताया। कर्मचारियों का कहना था कि भागलपुर बड़ा स्टेशन है। यहां सात हजार कर्मचारी हैं। प्रतिदिन 45-50 हजार यात्री यहां ट्रेन में चढ़ते और उतरते हैं। पूर्व रेलवे में राजस्व की लिहाज से यह तीसरा सबसे बड़ा स्टेशन है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में किसी तरह की जरूरी सुविधा नहीं है। यहां से सिर्फ रेफर किया जाता है। जबकि जमालपुर में बड़ा अस्पताल है। जहां कर्मचारी जाने से बचते हैं। इसलिए रेलवे अस्पताल के रूप में विकसित करने की जरूरत है। यहां एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं है।


तत्काल टिकट के लिए यात्रियों ने दलालों के कब्जे की बात बताई। सांसद ने बताया कि लोगों ने बताया है कि तत्काल टिकट के लिए दलाल सेटिंग करके टिकट बना लेते हैं और लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। कैंटीन में खानपान की शिकायत मिलने पर सांसद ने निरीक्षण किया। लेकिन उससे पहले ही व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई थी।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्वास्थ्य केंद्र को सुविधा युक्त बड़े अस्पताल के रूप में विकसित करने के संबंध में डीआरएम सहित रेल मंत्री से बात की जाएगी। एंबुलेंस की व्यवस्था के बारे में डीआरएम से बात करेंगे। साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस का क्लोन चलाने संबंधित यात्रियों की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में रेलवे बोर्ड और सरकार से मांग की जाएगी।


सांसद प्रतिनिधि सह जदयू वरिष्ठ नेत्री अर्पणा, शालिनी साह, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ,जदयू राजनीतिक सलाहकार सुड्डू साईं, जदयू जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, कहलगांव नगर परिषद अध्यक्ष संजीव कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बीनू बिहारी, जदयू नेत्री रेनू सिंह, भाजपा प्रवक्ता रोशन सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता, रेलवे अधिकारी व कर्मी निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ थे।
Pages: [1]
View full version: Rail Neer Price: रेल नीर हुआ सस्ता, आज से @14 नई दर लाग ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com