cy520520 Publish time 2025-9-22 09:03:46

'साहब...सब हमारी बहनें हैं', पुलिस के गिर ...

जागरण संवाददाता, हापुड़। "साहब, ये सब हमारी बहनें हैं... इनसे छेड़छाड़ करके हमसे गलती हो गई। हम अपनी बहनों से माफी मांगते हैं।" ये शब्द आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद कहे। उन्होंने साइलो-1 चौकी के पास सरेआम एक युवती से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसके भाई की पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें





मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 सितंबर को वह अपनी बहन के साथ बाइक से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा जा रहा था। जब वे देहात थाना क्षेत्र के असौड़ा पैंठ पहुंचे तो केटीएम बाइक और स्कूटी सवार चार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने उसकी बहन को कोहनी मार दी।


पीड़िता ने साइलो-1 चौकी के पास बाइक रोककर आरोपियों से भिड़ गई। गुस्साए आरोपियों ने पीड़िता की बहन के साथ सरेआम छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर बेरहमी से मारपीट की गई। विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्हें इकट्ठा होते देख उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और भाग गए।


पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में शामिल आरोपी मोहल्ला रामगंज निवासी हर्षित, आदर्श नगर कॉलोनी निवासी देव कुमार और दीपांशु को मेरठ रोड स्थित फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना में प्रयुक्त बाइक और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Pages: [1]
View full version: 'साहब...सब हमारी बहनें हैं', पुलिस के गिर ...