Bahraich News: 1.35 करोड़ से हटेंगे परिषदीय विद्यालय ...
जागरण संवाददाता, बहराइच। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार को हटाया जाएगा। इसके लिए शासन से 1.35 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है। शिक्षा विभाग ने 160 परिषदीय विद्यालयाें का चिह्नीकरण कर बिजली विभाग को सूची भेज दिया है। बिजली विभाग जल्द ही तार हटाने की प्रक्रिया को शुरू करेगा।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की भविष्य के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है। जिले में 160 परिषदीय विद्यालयाें में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है।
सभी विद्यालयों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार व पास में रखे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए शासन की ओर से 1.35 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया है। बजट मंजूर होने के बाद इस प्रक्रिया को शुरू कराने के लिए शिक्षा विभाग ने बिजली विभाग को सूची भेज दी है। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने जल्द ही कार्य शुरू कराने की बात कही है।
छात्र-छात्राओें की सुरक्षा को देखते हुए शासन से हाईटेंशन तार हटाने के लिए बजट की मांग की गई थी, जोकि स्वीकृति हो गई है। बिजली विभाग को तार हटाने के लिए पत्राचार भी किया जा चुका है।
-आशीष कुमार सिंह, बीएसए
ब्लाकवार विद्यालयों की संख्या पर एक नजर:
ब्लाक संख्या बलहा 10 कैसरगंज 04 महसी 09 मिहीपुरवा 06 रिसिया 15 शिवपुर 16 विशेश्वरगंज 06 चित्तौरा 20 हुजूरपुर 14 पयागपुर 19 फखरपुर 07 तजवापुर 07 जरवल 10 नवाबगंज 14 नगर क्षेत्र 03 कुल योग 140
Pages:
[1]