deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

मलयालम फिल्म 'कट्टालन' से एंटनी वर्गीस का फर ...


चेन्नई। मलयालम फिल्मों के अभिनेता एंटनी वर्गीस के जन्मदिन पर आज उनके फैंस को एक तोहफा मिला। इस अवसर पर एंटनी की अपकमिंग फिल्म 'कट्टालन' का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फिल्म में वह लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे।   
'कट्टालन' का निर्माण क्यूब एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसके मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "केवल सबसे जंगली लोग ही बचेंगे। पेश है ‘कट्टालन- द हंटर’ का पहला लुक। एंटनी वर्गीस को इस तरह के रोल में पहले कभी नहीं देखा होगा, जन्मदिन मुबारक हो, चैंप।"




इस पोस्टर में एंटनी वर्गीस के सिर से खून बहता दिख रहा है। इसके साथ ही वह सिगार पीते हुए कुछ सोचते दिखाई दे रहे हैं। यह बताता है कि इस फिल्म में अभिनेता जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।
इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने घोषणा की थी कि टीम ने फिल्म का थाईलैंड शेड्यूल पूरा कर लिया है। टीम ने इसी साल 1 अक्टूबर को थाईलैंड में अपना शेड्यूल शुरू किया था। थाईलैंड में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान, एक हाथी से जुड़े स्टंट में अभिनेता को चोट लग गई थी। इस एक्शन सीन को मशहूर एक्शन डायरेक्टर केचा खम्फाकदी ने डायरेक्ट किया था। उन्हें थाई मार्शल आर्ट फिल्म 'ओंग बैक' के लिए जाना जाता है।




अभिनेता एंटनी वर्गीस (पेपे) और अभिनेत्री राजिशा विजयन 'कट्टालन' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसमें बेबी जीन, कबीर दुहान सिंह और जगदीश जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का संगीत 'कांतारा 2' फेम अजनीश लोकनाथ ने दिया है। यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है जिसे पॉल जॉर्ज डायरेक्ट कर रहे हैं। यह पॉल जॉर्ज की डेब्यू फिल्म है।
इसके निर्माता शरीफ मुहम्मद हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मार्को' बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी पॉल जॉर्ज, जॉबी वर्गीस और जेरो जैकब ने लिखी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पावर और धोखे का डेडली कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 'अलाप्पुझा जिमखाना' फेम शॉन जॉय भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। जल्द ही मेकर्स इसका ऐलान करेंगे। कहा जा रहा है कि इसे अगले साल ही रिलीज किया जाएगा।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



BollywoodTollywoodTamil Nadu









Next Story
Pages: [1]
View full version: मलयालम फिल्म 'कट्टालन' से एंटनी वर्गीस का फर ...