deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार को नहीं मिला न्या ...


आईपीएस पूरन कुमार को नहीं मिला न्याय, हरियाणा सरकार पर कुमारी शैलजा का हमला


[*]कुमारी शैलजा का सवाल- जब अधिकारी असुरक्षित हैं, आम जनता का क्या होगा?
[*]जातिगत अपमान और न्याय की अनदेखी पर कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल
[*]कुमारी शैलजा का बयान- पूरन कुमार की आत्महत्या हरियाणा सरकार के लिए कलंक
नई दिल्ली। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के तहत किसे न्याय मिलेगा।   




कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने सुसाइड की है, वह सोचने वाली बात है। एक अधिकारी बार-बार न्याय की गुहार करता रहा, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। उनको इस स्थिति में ला दिया गया कि उन्होंने अपनी जान दे दी। इससे पता चलता है कि हरियाणा में क्या चल रहा है।
हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए इससे बड़ा कलंक कुछ नहीं हो सकता है। जहां अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, वहां के आम नागरिकों का क्या होगा?




पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पति को अधिकारी जाति सूचक शब्दों की गालियां देते थे और उन्हें हर समय बेइज्जत किया जाता था। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पत्नी अमनीत एक जिम्मेदार आईएएस अधिकारी हैं। अगर वह कुछ बोल रही हैं तो सच ही होगा। उनकी पत्नी ने बताया है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो इस बारे में भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज पूरा समाज भाजपा से सवाल कर रहा है कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने क्यों सुसाइड की और उनकी सहायता क्यों नहीं हुई थी। इस बारे में भाजपा को बोलना पड़ेगा कि उनको न्याय क्यों नहीं मिला था। अब न्याय उनकी पत्नी को नहीं, सबको चाहिए, और भाजपा को जवाब देना पड़ेगा।
कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार से कांग्रेस सवाल कर रही है कि कैसे कार्रवाई होगी और कब अपराधियों को पकड़ा जाएगा। इसका जवाब दें।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



Kumari Seljapoliticsdelhi newsHaryanacongress news









Next Story
Pages: [1]
View full version: आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार को नहीं मिला न्या ...