deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल ...


योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल साबित हुई : स्वामी प्रसाद मौर्य


[*]एनसीआरबी आंकड़ों के हवाले से मौर्य ने उठाए सवाल, यूपी को बताया अपराध में नंबर एक
[*]महिलाओं और दलितों पर अत्याचार में यूपी अव्वल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार को घेरा
[*]योगी सरकार पर गंभीर आरोप, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-अपराधियों को मिल रहा संरक्षण
लखनऊ। अखिल भारतीय जनता पार्टी (एजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों पर अत्याचार और समग्र आपराधिक घटनाओं में देश में पहले स्थान पर है।   




मौर्य ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे विफल करार दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "एनसीआरबी के आधिकारिक आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश अपराधों के मामले में देश में अव्वल है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अपहरण, दहेज संबंधी अपराध, हत्याएं, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दलितों पर अत्याचार में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। यह स्थिति योगी सरकार की नाकामी को दर्शाती है। ये आंकड़े सरकारी हैं और इनमें किसी तरह की हेराफेरी नहीं की जा सकती। केवल यूपी नहीं, भाजपा शासित तमाम राज्यों में कानून व्यवस्था फेल है।"




स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा हाल ही में भाजपा सरकार की प्रशंसा किए जाने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार की तारीफ करना एक गंभीर भूल है। यह सरकार अपराधों को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है। ऐसा लगता है कि कुछ लोग असली मुद्दों से भटक गए हैं और केवल सत्ताधारी दल को खुश करने में लगे हैं।"
उन्होंने मायावती पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि दलितों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच भाजपा की प्रशंसा करना समझ से परे है।




उन्होंने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। महिलाएं असुरक्षित हैं, दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। योगी सरकार की प्राथमिकता केवल प्रचार और दिखावे तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, जिसके कारण अपराधों में कमी नहीं आ रही।"
उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि वे कुशासन के खिलाफ एकजुट हों और सरकार को जवाबदेह ठहराएं। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है। हम चाहते हैं कि प्रदेश में कानून का राज हो, न कि अपराधियों का वर्चस्व हो।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



Swami Prasad MauryapoliticsYogi governmentBJP leader









Next Story
Pages: [1]
View full version: योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल ...