deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

ऊटी में 30 मिनट की तेज बारिश से जलमग्न हुई सड़ ...


नीलगिरी। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन ऊटी में गुरुवार शाम अचानक हुई 30 मिनट की तेज बारिश ने शहर की तस्वीर बदल दी। शाम करीब 6:30 बजे शुरू हुई इस मूसलाधार बारिश ने देखते ही देखते सड़कों को नदी में बदल दिया।   
ऊटी का मुख्य इलाका चारिंग क्रॉस पूरी तरह जलमग्न हो गया। यहां स्थित एक पेट्रोल पंप भी तालाब जैसा नजर आने लगा।
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही कोयंबटूर, इरोड, नीलगिरी और तमिलनाडु के अन्य कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें भारी वर्षा की चेतावनी दी गई थी।   




सुबह ऊटी में आसमान बादलों से ढका रहा और धूप कम देखने को मिली। शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली और मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया।
तेज बारिश के कारण ऊटी की मुख्य सड़कों चारिंग क्रॉस, कमर्शियल रोड और गांधी हिल रोड पर पानी तेजी से भर गया। बारिश का पानी इस कदर बहने लगा मानो कोई नदी सड़क पर बह रही हो।   
दोपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करना मुश्किल हो गया। कई गाड़ियां बीच रास्ते में बंद पड़ गईं, वहीं दुकानों और घरों के सामने तक पानी भर आया।




स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब ऊटी की सड़कों पर ऐसी स्थिति बनी हो। हर बार भारी बारिश के दौरान नालियों के जाम होने और निकासी प्रणाली के कमजोर होने के कारण पानी सड़क पर भर जाता है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल निकासी व्यवस्था को तुरंत सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
स्कूल से लौट रहे बच्चे और दफ्तर से घर जा रहे लोगों को इस बारिश ने सबसे अधिक परेशान किया। अचानक बारिश शुरू होने के कारण कई लोग सड़क किनारे दुकानों और बस स्टॉप्स पर फंस गए। बिजली आपूर्ति भी कुछ क्षेत्रों में बाधित हुई।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg?type=1&v=2
Deshbandhu



heavy rainTamil Nadurain









Next Story
Pages: [1]
View full version: ऊटी में 30 मिनट की तेज बारिश से जलमग्न हुई सड़ ...