टीम में जगह बनाने में सफल रहे Prithvi Shaw, इन्हें ...
खेल डेस्क। भारत के घरेलू क्रिकेट में 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए टीमों का ऐलान किया जा रहा है। इसके लिए अब महाराष्ट्र की टीम का भी ऐलान हो चुका है। इस टीम में कुल 16 क्रिकेटरों को जगह दी गई है। महाराष्ट्र की टीम में पृथ्वी शॉ, जलज सक्सेना और रुतुराज गायकवाड़ भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। अंकित बावने को कप्तानी मिली है।खबरों के अनुसार, भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ इस घरेलू सीजन से पहले महाराष्ट्र की टीम में शामिल हुए थे। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पृथ्वी शॉ ने मुश्किल दौर के बाद अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़कर महाराष्ट् का दामन थामा था।
पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेले चुके हैं। बाद में खराब प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय टीम में अपनी जगह स्थिर नहीं कर सके। अब पृथ्वी शॉ इस रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे। आपको बता दें की शॉ को गत आईपीएल के लिए भी किसी भी टीम ने अपनी टीम में जगह नहीं दी थी। महाराष्ट्र को केरल, सौराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा के साथ ग्रुप बी में तजगह मिली है।
महाराष्ट्र की टीम इस प्रकार है
अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी, जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल काटे और रजनीश गुरबानी।
PC: espncricinfo
Pages:
[1]