deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ाव ...


मुंबई को मिला दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, एशिया का कनेक्टिविटी हब बनेगा


[*]कनेक्टिविटी और विकास का नया द्वार: पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट का उद्घाटन
[*]कमल-प्रेरित डिज़ाइन और वैश्विक पहुंच के साथ शुरू हुआ नवी मुंबई एयरपोर्ट
[*]‘विकसित भारत’ की उड़ान अब नवी मुंबई से: पीएम मोदी
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) का उद्घाटन किया, जो देश की सबसे महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक है और भारत की विमानन यात्रा में एक निर्णायक उपलब्धि का प्रतीक है।




उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का भ्रमण किया और उसकी अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ और अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का मास्टर प्लान और तकनीकी विशेषताएं भी देखीं।




इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में नया हवाई अड्डा मुंबई महानगरीय क्षेत्र में कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगा। आज हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करते हुए मुझे खुशी हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मुंबई का वर्षों पुराना इंतजार आज समाप्त हुआ है। अब मुंबई को उसका दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिल गया है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस पूरे क्षेत्र को एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।"




उन्होंने कहा, "यह एयरपोर्ट ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना का सजीव उदाहरण है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर बना है और इसका कमल-प्रेरित डिजाइन हमारी संस्कृति और समृद्धि का जीवंत प्रतीक है। यह एयरपोर्ट महाराष्ट्र के किसानों को सीधे यूरोप और मध्य पूर्व के सुपरमार्केट्स से जोड़ेगा, जिससे हमारे किसानों, मछुआरों और बागवानों की ताजी उपज वैश्विक बाजारों तक तेजी से पहुंचेगी। साथ ही यह सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए लॉजिस्टिक लागत को घटाएगा और नए निवेश तथा उद्योगों की राह खोलेगा।”




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



PM ModipoliticsBJP leadernew airports









Next Story
Pages: [1]
View full version: कनेक्टिविटी और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ाव ...