deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

बिहार : महागठबंधन में सीएम-डिप्टी सीएम चेहरे ...


तेजस्वी बनें मुख्यमंत्री या नहीं? कांग्रेस की चुप्पी से बढ़ी तकरार


[*]बिहार चुनाव: महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर असमंजस
[*]मुख्यमंत्री पद पर राजद मुखर, कांग्रेस रणनीति में दबाव का खेल
[*]महागठबंधन में चेहरों की खोज जारी, सहनी ने जताया डिप्टी सीएम का दावा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में जाने से पहले सभी दलों में 'योद्धाओं' की खोज जारी है। इसे लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं।
इस बीच, महागठबंधन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां इन पदों को लेकर दल अपनी-अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन किसी सहयोगी का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। राजद जहां अपने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, तो विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी खुद को उपमुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में खुद के नाम की घोषणा कर रहे हैं। ‎




बता दें कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के फेस के रूप में कांग्रेस अपने पत्ते नहीं खोल रही है। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इसे लेकर जब सवाल भी किया गया था, तब उन्होंने उस प्रश्न को टाल दिया था। कहा जाता है कि कांग्रेस की यह रणनीति मानी जा रही है कि चुनाव के पहले वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करना चाहती, जबकि राजद तेजस्वी यादव के नाम पर मुखर है। ‎
कांग्रेस पिछले चुनाव की तरह राजद की पिछलग्गू से अलग नजर आ रही है। बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने इस चुनाव में कांग्रेस की रणनीतियों को बदला है। वैसे, कहा यह भी जा रहा है कि तेजस्वी यादव के सीएम फेस के नाम पर मुहर नहीं लगाकर दबाव की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। कांग्रेस इस बार ऐसी सीटों पर अड़ी हुई है जहां वह मजबूत है। ‎ ‎




माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने सवर्ण मतदाताओं को लेकर भी सचेत है कि तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा से कहीं वे बिदक न जाएं। कृष्णा अल्लावारु कहते हैं, "हमारे लिए बिहार का भविष्य मायने रखता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में चौतरफा विकास की बयार बहे। किसी के भी हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो। जो मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, हम उसी पर प्राथमिकता दे रहे हैं।" ‎
वीआईपी हालांकि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद पर अपनी सहमति जता रही है। वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी दावे के साथ कहते हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और अति पिछड़े मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम होगा। ‎ ‎




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



Rahul GandhiTejashwi Yadavpoliticsbihar newsBihar ElectionRJDCongress









Next Story
Pages: [1]
View full version: बिहार : महागठबंधन में सीएम-डिप्टी सीएम चेहरे ...