दिल्ली दौरे पर सीएम माझी, उपराष्ट्रपति और जे ...
ओडिशा विजन 2036-2047 पेश कर सीएम माझी ने मांगा मार्गदर्शन
[*]सीएम माझी ने दिल्ली में विकास योजनाओं पर साझा की रूपरेखा
[*]नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी के बाद माझी का दिल्ली दौरा, शीर्ष नेताओं से चर्चा
[*]राजनीतिक और विकास एजेंडे पर दिल्ली में सक्रिय रहे ओडिशा के मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर, मैंने राज्य के लिए हमारी सरकार की विकास पहलों, कल्याणकारी कार्यक्रमों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी शेयर की। मैंने ओडिशा के दीर्घकालिक लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए 'ओडिशा विजन 2036-2047' भी प्रस्तुत किया। उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए आभारी हूं।"
इसी तरह उपराष्ट्रपति कार्यालय ने एक पोस्ट के जरिए मुलाकात के बारे में बताया। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा, "ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को राज्य सरकार की विकास पहलों और कल्याणकारी कार्यक्रमों से अवगत कराया और ओडिशा के दीर्घकालिक लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए 'ओडिशा विजन 2036-2047' भी प्रस्तुत किया।"
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मोहन चरण माझी ने लिखा, "नई दिल्ली में, मुझे हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने संगठनात्मक मामलों, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और भविष्य की पहलों की रूपरेखा पर चर्चा की। उनका दूरदर्शी मार्गदर्शन हमें समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"
ओडिशा को नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर की सौगात मिलने के बाद मुख्यमंत्री माझी का यह दिल्ली दौरा हुआ है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बालासोर में सेंटर की स्थापना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म सेंटर की स्थापना ओडिशा के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को नाइलिट डिजिटल यूनिवर्सिटी (एनडीयू) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया था। इस प्लेटफॉर्म को उच्च-गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बनाने के लिए तैयार किया गया।
https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu
CM MajhiJP Naddapoliticsdelhi news
Next Story
Pages:
[1]